बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले एक्टर अभिनव शुक्ला पिछले तीन महीने से बिग बॉस के घर में है. इसके बावजूद ट्विटर पर उनकी पॉपुलैरिटी और इंगेजमेंट सबसे ज्यादा रहा. उनके बारे में ट्विटर यूजर्स ने काफी बात की. बिग बॉस के घर में रहने के दौरान अपनी गेम से ट्विटर यूजर्स और ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट किया.
कॉमेडियन कुणाल कामरा टॉप पर
वहीं, कॉमेडियन्स की कैटेगरी में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा टॉप पर रहे. कुणाल कामरा पर न्यायपालिका पर कई विवादित ट्वीट करने का आरोप लगा था. कुणाल कामरा ने विशेष तौर पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े और जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ पर तंज कसा था. इसे कोर्ट की अवमानना का आरोप लगा. इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया.
इनकी रैंकिंग भी जानिए
बिजनेसमैन कैटेगरी में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा पहले नंबर पर रहे हैं. स्पोर्ट्स की क्रिकेट कैटेगरी में विराट कोहली को नंबर वन जगह मिली है...तो बॉक्सर विजेंदर सिंह भी अव्वल रहे हैं और रीजनल सिनेमा में महेश बाबू पहले नंबर पर रहे.
प्रधानमंत्री मोदी पॉलिटिक्स में सबसे ऊपर
पॉलिटिक्स कैटेगरी में पीएम मोदी का ट्विटर इंगेजमेंट यानी सक्रियता सबसे ज्यादा 76 लाख 65 हजार 669 होने का दावा किया गया है. मोदी अक्टूबर महीने में भी नंबर वन रहे थे. इसी कैटेगरी की नए चार्ट में मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह दूसरे नंबर पर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे नंबर पर हैं. सारी कैटेगरी के इंगेजमेंट को लेकर Twitteet ने जो नई रिसर्च रिपोर्ट पेश की है. उसके मुताबिक नरेंद्र मोदी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे हैं, यानी लोकप्रियता में मोदी की बादशाहत पहले की तरह की बरकरार है.
ये भी पढ़ें-
Bhojpuri Song: यूट्यूब पर मचा अक्षरा सिंह के नए गाने का धमाल, मिले 17 लाख से ज्यादा व्यूज