Raju Srivastava Health Updates: पिछले दो सप्ताह से एम्स में भर्ती फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को अब तक होश नहीं आया है. जिम में वर्कआउट करते वक्त आए हार्ट अटैक की वजह से राजू श्रीवास्तव को कई दिनों से होश नहीं आया है. इस बीच राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव (Deepu srivastava) ने उनकी हेल्थ से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है. दीपू ने एबीपी न्यूज को बताया है कि राजू की तबीयत में पहले से सुधार देखने को मिल रहा है.


राजू श्रीवास्तव के भाई ने दिया बड़ा अपडेट


राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से कहा- राजू श्रीवास्तव की धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है. राजू का इलाज कर रहे डॉक्टर्स अपना 100 फ़ीसदी दे रहे हैं. राजू को लेकर जल्द ही गुड न्यूज़ मिल सकती है. आप लोग थोड़ा इंतजार कीजिए. इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं बता सकता. फिलहाल राजू को लोगों की दुआओं की ज़रूरत है और आप सभी दुआ कीजिए. मालूम हो की राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट में हैं. 14 दिन के लंबे इंतजार के बाद भी अब तक राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया है. राजू के जल्द स्वस्थ होने की कमान उनके परिवार वालों के साथ-साथ तमाम फिल्म कलाकार और फैन्स दिन रात दुआएं कर रहे हैं. 


बेटी अंतरा ने पिता की सेहत की जानकारी पर दिया बड़ा बयान 


अपने पिता राराजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत से जुड़ी जानकारी को लेकर बेटी अंतरा ने एबीपी न्यूज़ को मैसेज भेजकर कहा कि- राजू श्रीवास्तव के सोशल मीडिया अकाउंट्स ही उनकी सेहत से जुड़ी खबरों का सही जरिया हैं. यहीं पर उनकी सेहत को लेकर सही तरह की जानकारियां दी जा रही हैं. उनकी सेहत को लेकर किसी और शख्स द्वारा दी जा रही जानकारी आधिकारिक बयान नहीं है. मालूम हो कि जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त राजू श्रीवास्तव को दिल को दौड़ा पड़ा था. जिसके बाद वह बेहोश हो गए और उसके बाद से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है.


Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson


The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...