मुंबई: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर अपने 'सेल्फी मौसी' के किरदार के लिए मशहूर हैं. बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने की वहज से सिद्धार्थ लंबे वक्त से टीवी से दूर थे. मगर अब एक्टर पूरी तरह से ठीक होकर टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं. सिद्धार्थ जल्द ही 'कॉमेडी सर्कस' के नए सीजन के साथ अपनी वापसी करेंगें. उन्होंने शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी वापसी के बारे में घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया.
बीते दिनों सिद्धार्थ ने अपनी मां के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था. सिद्धार्थ ने बताया था कि उनकी मां उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर की दवाओं को खाने में मिला कर देती थीं. इतना ही नहीं सिद्धार्थ की मां कथित रूप से उन्हें मानसिक तौर पर यातना देती थीं. सिद्धार्थ ने मां पर यह भी आरोप लगया कि उनकी जानकारी के बिने सिद्धर्थ के पैसे भी खर्च किए जाते थे.
सिद्धार्थ ने बताया, "वो आधी रात को घर से निकाल देती थीं और पैसों का हिसाब नहीं देती थीं. मेरी मां शुरू से ही पैसों को लेकर रोक-टोक करती थीं. मुझे अपना भी लोन भरना होना था और उनका भी ऐसे में मुझे बिना बताए दवाईयां दी गईं".
आपको बता दें कि नंवबर से यानि पिछल चार महीनों से सिद्धार्थ की जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है. सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां ने ये सब कुछ सिर्फ और सिर्फ प्रापर्टी और पैसों के लिए किया. सिद्धार्थ ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा, "पिछले चार महीने में मैं सिर्फ मेंटल असाइल्म जाता था, रिहैब जाता था, मुझसे प्रापर्टी पर साइन करवाया जाता था. मेरी गाड़ी बेच दी गई. प्रापर्टी और पैसों को लेकर मेरे साथ बहुत कुछ गलत हुआ. मेरे लिए ये सब देखना बहुत मुश्किल था क्योंकि मैं हंसने हसाने वाला हूं कभी ये सब नहीं देखा."
कॉमेडियन सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत पहले उनको बाइपोलर डिस्ऑर्डर की दवाईयां दी जिससे उनका स्वास्थ पर असर दिखने लगा और फिर उनको मेंटल असाईल्म भिजवा दिया. वहां से जब सिद्धार्थ किसी तरह निकले तब उनको इलाज के लिए रिहैब सेंटर भेज दिया गया जहां उनके साथ मार-पिटाई हुई. सिद्धार्थ को ये यकीन दिलाने की कोशिश हुई कि वो बीमार और उस बीमारी का इलाज भी करवाया गया जबकि असल में सिद्धार्थ बिल्कुल नॉर्मल थे.
अपनी मां के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि ये सब उनके लिए बर्दाश्त करना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि उनके साथ ये सब करने वाली उनकी मां थीं. उन्होंने कहा, "अपनी मां से ज्यादा किसी को प्यार नहीं किया वो मेरी लिए सब कुछ थीं, जब रिहैब सेंटर गया तो मैंने मां से बात करने के लिए बोला तो मुझे बहुत मारा गया. मेरी मां डिस्टर्ब हैं शायद और उनको ट्रीटमेंट की जरूरत है. वो किसी से प्रभावित हैं जिसको खत्म करने की जरूरत है"