कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को मिली विशाल भारद्वाज की फिल्म 'छुरियां'
कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म 'छुरियां' में काम करने का मौका मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात है.
सुनील ने शनिवार को भारद्वाज को उनके 53वें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "विशाल भारद्वाज सर को जन्मदिन की बधाई. स्वस्थ रहें और अपने सिनेमाई, संगीत और लेखन प्रतिभा के साथ दुनिया का मनोरंजन करते रहें. आपके साथ काम कर मैं सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं."Happy happy birthday @VishalBhardwaj Sir. May you stay happy, healthy and keep entertaining the world with your cinematic, musical and writing brilliance. I feel so honoured and lucky to know you personally and to have the opportunity to work with you. May you live long! pic.twitter.com/zT5IpS6CQK
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 4, 2018
फिल्म में सुनील ग्रोवर प्रमुख भूमिका में दिखेंगे. उनके साथ सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान जैसे सितारे भी हैं. 'छुरियां' के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिली है. आमिर खान अभिनीत 'दंगल' से पहचान बना चुकीं सान्या ने आयुष्मान खुराना के साथ 'बधाई हो' की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
बीते दिनों कॉमेडिन सुनील ग्रोवर के भी जन्मदिन पर जमकर धमाल मचा. उनका यह बर्थडे दो खास शख्सियतों की वजह से सुपर स्पेशल हो गया. बता दें वो दो खास शख्स बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान थे.