Sunil Grover Comeback: क्या 6 साल बाद फिर टीवी पर वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर, जानिए किस शो से करेंगे धुआंधार कमबैक
Sunil Grover News: सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने वेब शो यूनाइटेड कच्चे को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री को लेकर आगे के प्लान पर बातचीत की है.
Comedian Sunil Grover is all set to comeback on tv industry:गुत्थी से लेकर डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे मशहूर किरदारों को छोटे पर्दे पर निभाते हुए सुनील ग्रोवर ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. कपिल शर्मा से हुई लड़ाई के बाद 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ देने के बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री से दूर रहे हैं. 6 साल का लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन सुनील ग्रोवर को किसी भी टीवी शो का हिस्सा बनते नहीं देखा गया है. सुनील ग्रोवर जल्द ही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में उनके साथ नजर आने वाले हैं. वह अपनी इस फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इस बीच पिंकविला से हुई खास बातचीत में सुनील ग्रोवर ने टीवी पर कमबैक करने की इच्छा भी जग जाहिर कर दी है.
टीवी पर 6 साल बाद वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर ?
पिंकविला से बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने अपने आगे के प्लांस को लेकर क्या कहा आइए बताते हैं आपको. सुनील ग्रोवर ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट टीवी जगत को देते हुए कहा कि टेलीविजन एक बड़ा माध्यम है. मैं आज जो कुछ भी हूं वह सिर्फ टीवी जगत की वजह से ही हूं. मैं बहुत बेसब्री से टीवी पर वापसी करने की तैयारी में जुटा हूं और जैसे ही मेरे पास कोई इंटरेस्टिंग ऑफर आता है मैं बिना किसी देरी के साथ टीवी पर फिर से वापसी करूंगा. जी हां अभी सुनील ग्रोवर के किसी भी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन एक्टर ने जरूर कहा है कि अगर उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो वह छोटे पर्दे में फिर एक बार नए किरदार के साथ जरूर नजर आएंगे.
सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी वेब शो यूनाइटेड कच्चे को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस सीरीज में सुनील ग्रोवर के अलावा सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयानी दीक्षित और नीलू कोहली भी नजर आएंगे. इससे पहले सुनील ग्रोवर को सनफ्लावर में देखा गया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था. कपिल के शो से निकल जाने के बाद सुनील ग्रोवर ने बॉलीवुड और वेब की दुनिया की ओर कदम बढ़ा लिया था. लेकिन आपने फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापसी की बात करते हुए एक्टर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.