Bharti Singh Anubhav Bassi On Body Shaming: काफी समय से बॉडी को शर्मसार करने वाले चुटकुले नॉर्मल हो गए हैं, जब उन्हें कॉमेडी शो या स्टैंड-अप एक्ट में बेशर्मी से दिखाया जाता है. कई लोगों ने उन पर आपत्ति जताई है. इससे पहले भी अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, नेहा कक्कड़ सहित कई अन्य सेलेब्स इस तरह के बॉडी शेमिंग के निशाने पर रहे हैं.
बॉडी शेमिंग जोक्स को लेकर छिड़ी बहस
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को लगता है कि यह समझ में आता है कि कोई किसी मजाक से नाराज हो सकता है. हालांकि, अगर ऐसा होता है तो उसी समय आवाज उठानी चाहिए. “उन्हें पहली बार में ही बोलने की ज़रूरत है. इसका कोई मतलब नहीं है कि मजाक को स्वीकार करते रहें और कुछ दिनों बाद बोलें और तब बताएं कि यह आपके प्रति कितना अपमानजनक था. भारती ने कहा कि मुझे यकीन है कि अगर आप सामने वाले को साफ-साफ बोल देंगे तो कोई भी इसे दोहराने की हिम्मत नहीं करेगा.
भारती बताती हैं, “अगर कोई मुझे मोटी, हाथी नामों से बुलाता है तो मैं इसे दिल पर नहीं लेती. खाए हैं मैंने पराठे, और बढ़ाया है मैंने अपना वजन. यह मेरी पसंद है. तो मैं बचाव क्यों करूंगी और कहूंगी कि ये गलत है. इसके अलावा, मैंने अपने कदम आगे बढ़ाना सीख लिया है. किसी के चुटकुले यह तय नहीं कर सकते कि मेरा मूल्य क्या है, मैं अपने बारे में कैसा महसूस करती हूं या दुनिया मुझे कैसे समझती है.”
अनुभव बस्सी ने बताया कहां रुकना है जरुरी
दूसरी ओर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का मानना है कि इस तरह के चुटकुले सुनाते समय एक रेखा खींची जानी चाहिए. “आप सीधे तौर पर किसी का मज़ाक नहीं उड़ा सकते. कुछ लोगों को इस तरह के चुटकुले सुनाना पसंद हो सकता है, लेकिन एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में मुझे यह ध्यान देने की ज़रूरत है कि मैं मंच पर क्या कहना चाहता हूं,''
बस्सी आगे बताते हैं कि कैसे उनके शरीर की बनावट पर मजाक उड़ाया गया है. कॉमेडी के नाम पर अंडर द बेल्ट मारने पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कहते हैं, “मैं सिर्फ लोगों को हंसाना चाहता हूं और इसके लिए, मैं व्यक्तिगत टिप्पणियां करने का समर्थन नहीं करता हूं जो दूसरों को चोट पहुंचा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Anupama 19 August Spoiler: पाखी को अधिक ने मारा जोरदार थप्पड़, बेटी की शादी के सच के बारे में अनुपमा को चलेगा पता