कैंसर से जूझ रहे हैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' फेम Atul Parchure, एक्टर बोले- 'गलत इलाज ने कर दी थी हालत खराब'
Atul Parchure: कपिल शर्मा के शो में अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले एक्टर अतुल परचुरे को लेकर बड़ी बात सामने आई है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं.
![कैंसर से जूझ रहे हैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' फेम Atul Parchure, एक्टर बोले- 'गलत इलाज ने कर दी थी हालत खराब' Comedy Nights with Kapil fame Atul Parchure is battling cancer revealed Wrong treatment made his condition worse कैंसर से जूझ रहे हैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' फेम Atul Parchure, एक्टर बोले- 'गलत इलाज ने कर दी थी हालत खराब'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/f22da3bc1d6581ebe9fd2a824ebe914b1689409833118209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atul Parchure Battling With Cancer: 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' एक्टर अतुल परचुरे कैंसर से जूझ रहे हैं. 56 साल के एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुद से खुलासा किया. वहीं एक्टर के कैंसर से पीड़ित होने की खबर सुन कर फैंस सदमें में हैं. एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें कैंसर होने की बिमारी का पता चला था.
अतुल परचुरे को कैसे कैंसर होने का पता चला
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अतुल परचुरे ने कहा, "मेरी शादी के 25 साल पूरे हो गए थे. जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए तो मैं ठीक था. लेकिन कुछ दिनों के बाद मैं कुछ भी नहीं खा पा रहा था" एक्टर ने आगे कहा, “ मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. बाद में मेरे भाई ने मुझे कुछ दवाइयां दीं लेकिन उनसे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ.
कई डॉक्टरों के पास जाने के बाद मुझे अल्ट्रासोनोग्राफी कराने के लिए कहा गया. जब डॉक्टर ने ऐसा किया तो मैंने उनकी आँखों में डर देखा और मुझे विश्वास हो गया कि कुछ गड़बड़ है. मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसरग्रस्त है. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं, और उन्होंने कहा, 'हां, आप ठीक हो जाएंगे. हालांकि इलाज का मुझ पर गलत असर हुआ और मेरी हेल्थ और बिगड़ती चली गया और सर्जरी में देरी हुई.”
गलत इलाज से बिगड़ गई थी तबियत
अतुल ने कहा, "पता चलने के बाद मेरी पहला प्रोसिजर ही गलत हो गया था. मेरी पेनक्रियाज एफेक्टेड हो गई थीं और मुझे प्रॉब्लम होने लगीं. गलत इलाज ने वास्तव में कंडीशन खराब कर दी थी. मैं चल भी नहीं पा रहा था. मैं बात करते समय लड़खड़ाता था. ऐसी स्थिति में , डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक इंतजार करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अगर वे सर्जरी करेंगे तो मुझे सालों तक पीलिया हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा या मैं बच नहीं पाऊंगा. बाद में मैंने डॉक्टर बदल दिया और प्रॉपर मेडिकेशन और कीमोथेरेपी ली."
कैंसर की वजह से कपिल शर्मा शो नहीं कर पाए अतुल
पॉपुलर मराठी एक्टर सालों तक कपिल के शो का हिस्सा रहे थे. एक्टर ने कहा कि वह अपनी हेल्थ की वजह से टीम के साथ काम करने से चूक गए वरना वह उनके साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर जा सकते थे. एक्टर ने शेयर किया, "मैं कई सालों से कपिल शर्मा कर रहा हूं. उन्होंने मुझे सुमोना के पिता की भूमिका निभाने के लिए बुलाया था. मैं अपने कैंसर की वजह से उन एपिसोड में परफॉर्म नहीं कर सका. मैं कपिल के साथ इंटरनेशनल टूर पर जा सकता था. मुझे जल्द ही पता चलेगा मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं या नहीं.”
बता दें कि अतुल को आर.के. लक्ष्मण की दुनिया, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, जागो मोहन प्यारे और भागो मोहन प्यारे जैसे कई अन्य शो में देखा गया है.
ये भी पढ़ें: बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़ तो डिलीट किया व्लॉग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)