Bharti Singh Vlog: कपिल शर्मा शो हो या फिर बॉलीवुड और टीवी का कोई भी फंक्शन हर किसी को भारती सिंह की कॉमेडी पसंद आती है. उनके फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हो जाते हैं. भारती अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने कई कॉमेडी शो से खूब सुर्खियां बटोरीं और उनकी होस्टिंग स्किल्स ने भी उनके फैन्स का दिल जीता. इसके अलावा भारती व्लॉग के जरिए भी फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करती हैं.
कॉमेडी क्वीन ने यूं लगाई यूजर्स की क्लास
भारती सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग्स में अपने वजन को लेकर मिलने वाले घटिया कमेंट्स पर खुलकर बात की. कॉमेडी क्वीन ने बताया कि जब भी वह अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, तो लोग उन पर भद्दे कमेंट करते हैं और उन्हें 'पांडा' या 'गेंडी' बोलकर टैग करते हैं. यूजर्स को जवाब देते हुए भारती ने कहा कि 'मुझे पांडा और गेंडी बहुत अच्छे लगते हैं और मुझे इन कमेंट्स की कोई परवाह नहीं है.'
उसी व्लॉग में उन्होंने कहा कि, 'वह इस तरह के कमेंट करने वाले लोगों की मानसिकता को आसानी से समझ सकती हैं. भारती ने कहा कि ये लोग अपनी लाइफ में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या लिखते हैं.' बता दें कि इससे पहले भी लोगों ने भारती सिंह को उनके वजन को लेकर काफी ट्रोल किया है.
'पांडा और गेंडी बोलते हैं लोग'
इससे पहले एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए भारती ने बताया था कि शुरुआत में लोग उनके मोटापे को लेकर काफी मजाक उड़ाते थे, लोगों ने उन्हें उनकी बॉडी को लेकर काफी ट्रोल किया. कॉमेडी क्वीन ने कहा कि लोग उन्हें हाथी, मोटी यहां तक कि भैंस तक कहकर बुलाते थे. कॉमेडी क्वीन ने कहा कि एक टाइम तक सुनने के बाद मैं इस बात को मान चुकी थी कि वह काफी मोटी हैं. आगे उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से अपने मोटापे से खुश थीं और आज भी मैं जैसी हूं खुश हूं.
बता दें कि पहले से और अब में भारती सिंह के लुक में काफी डिफरेंस आया है. वजन को कम करने के लिए भारती सिंह ने बताया था कि उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग का रास्ता अपनाया है. इन दिनों भारती सिंह को 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में होस्ट के तौर पर देखा जा रहा है.