Kapil Sharma के फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए कब अपना शो लेकर फिर आ रहे हैं कॉमेडियन
पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अब जल्द ही वापसी करने जा रहा है. यह शो इस साल के फरवरी में बंद हो गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार द कपिल शर्मा शो 21 जुलाई से ऑन एयर होगा. शो की शूटिंग जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि उनका फेवरेट कॉमेडियन अब जल्द ही अपने शो के साथ वापसी करने जा रहा है. पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इस साल के फरवरी में बंद हो गया था. दरअसल 1 फरवरी को कपिल शर्मा पिता बने थे और इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को ज्यादा समय देने के लिए शो से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद शो बंद हो गया था.
द कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद से उनके फैंस इसके फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक द कपिल शर्मा शो 21 जुलाई से ऑन एयर होगा. शो की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू की जाएगी.
रिपोर्ट के अनुसार शो की शूटिंग जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है. इस बार शो पिछले सीजन के मुकाबले नए अंदाज में सामने आएगा.
कपिल शर्मा के साथ बाकी स्टार्स भी आएंगे नजर
शो में कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर सहित सभी दूसरे स्टार्स भी होंगे. शो में लाइव ऑडियंस होने या नहीं होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि शो में इस बार भी कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखा जाएगा.
गौरतलब है कि इस साल शो बंद होने का एक बड़ा कारण लाइव ऑडियंस भी था. शो के निर्माताओं का का मानना था कि कोरोना संक्रमण के कारण लाइव ऑडियंस को नहीं बुलाया जा सकता था. इसके साथ ही स्टार्स भी शो में प्रमोशन के लिए नहीं आ रहे थे. इसलिए उस समय शो को बंद करना ही सही माना गया.
यह भी पढ़ें
Tusshar kapoor ने किया खुलासा- फिल्मों में डेब्यू के वक्त लोग सलाह देते थे कि पार्टी में जाकर लड़ाई करो