नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले सीरियल 'दिल से दिल तक' के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. डेढ़ साल से चल रहे इस सीरियल के मेकर्स अब इस शो को बंद करने का मन बना चुके हैं. लीड एक्टर के तौर पर काम कर रहे रोहन गंडोत्रा और जैस्मिन भसीन का यह शो 28 मई को ऑफ-एयर हो जाएगा.
बॉम्बे टाइम्स के हवाले से आ रही खबर ने इस बात की पुष्टि की है कि 30 जनवरी 2017 को सलमान खान-रानी मुखर्जी की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके' पर आधारित यह शो अब ऑफ-एयर होने जा रहा है!
ऐसी खबरें थीं कि इस शो में काम कर रहे कलाकारों के बीच आपस में बनती नहीं थी. अपने साथी कलाकारों के साथ शो के लीड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के भी विवाद सामने आने लगे थे. जिसकी वजह से सिद्धार्थ को इस शो से बाहर का रास्ता दिखा गया था.
इतना ही नहीं लीड एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी अब इस शो का हिस्सा नहीं रह गई हैं. जाहिर है इस शो को टीआरपी कम मिल रही होगी जिसकी वजह से यह शो अब ऑफ-एयर होने जा रहा है.