सोनी टीवी के मशहूर सिंगिग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' बीते शानदार सीजन के बाद निर्माता अब शो के नए सीजन को शुरू करने के लिए तैयार हैं. 'इंडियन आइडल 11' के ऑडिशन पूरे जोरों पर हैं और शो के 'सुपरस्टार सिंगर' खत्म होने के बाद इसे ऑनएयर किए जाने की उम्मीद है. कयास लगाए जा रहे थे कि नीति मोहन 'इंडियन आइडल 11' की जज के रूप में नेहा कक्कड़ की जगह लेंगी. यह कहा गया कि ‘इश्क वाला लव’ की सिंगर ने शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं.


शो के बड़े फैन यह चाहते थे कि नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल' के नए सीज़न को जज करें मगर ऐसा लगता है कि उनकी इच्छा पूरी हो पाएगी. उन्होंने कहा कि वह अपने फैंस के असीम प्यार के कारण ही इस शो में जज के तौर वापसी करने वाली हैं. 'ओ साकी साकी' गायक ने 'इंडियन आइडल 10' से तस्वीरें शेयर कर के इस बात की पुष्टि की कि वह 'इंडियन आइडल 11' को जज करेंगी.


‘इंडियन आइडल 10’ को अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने जज किया था. यौन शोषण के आरोप लगने के बाद अनु मलिक को शो छोड़ना पड़ा. अब अटकलों के गलियारे से यह भी खबर है कि अनु मलिक नए सीजन में जज के रूप में वापसी कर सकते हैं.


आदित्य नारायण, जिन्होंने 'राइजिंग स्टार 3' को होस्ट किया था वर्तमान में 'खतरा खतरा खतरा' में नजर आ रहे हैं, 'इंडियन आइडल 10' की होस्टिंग करेंगे. पिछले सीजन को मनीश पॉल ने होस्ट किया था, जो इन दिनों 'नच बलिए 9' की मेजबानी कर रहे हैं.


नेहा कक्कड़ के बारे में बात करें तो सिंगर ‘इंडियन आइडल 10’ के कंटेस्टेंट विभोर पराशर के साथ डेटिंग करने की वजह से खबरों में बनी हुई हैं. हालांकि, नेहा ने सभी अटकलों का खंडन किया और इन्हें अफवाह करार देते हुए इन्हें बंद करने के लिए कहा.


दिलचस्प बात यह है कि नेहा कक्कड़ एकमात्र सेलिब्रिटी जज हैं, जिन्होंने इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था.


अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!