Archana Gautam was kidnapped 5 years ago : बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम (Archana Gautam) इन दिनों बिग बॉस में धमाल मचाती नजर आ रही हैं. बेशक हस्तिनापुर के चुनाव में अर्चना गौतम को बुरी हार देखनी पड़ी थी, लेकिन बिग बॉस में अर्चना गौतम हर किसी का दिल जीतती नजर आ रही हैं. अर्चना गौतम से जुड़े किस्से तो आप रोजाना सुनते होंगे, लेकिन क्या आपने 5 साल पुराना वह किस्सा सुना है... जब अर्चना गौतम को किडनैप कर लिया गया था.



जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा अर्चना गौतम ने खुद अपने एक इंटरव्यू में अपनी किडनैपिंग का किस्सा सुनाया था, साथ ही बताया था कि उनको इस बुरे वक्त से निकालने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक भिखारी था.


मिड डे को दिए इंटरव्यू में अर्चना गौतम ने बताया था कि उस दौरान वह एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहीं थी. उन्हें जॉब की तलाश थी तो उनके पास एक ऑनलाइन फ्रेंड की तरफ से एक मॉडलिंग असाइनमेंट का ऑफर आया, जिसमें उन्हें कहा गया था कि वह साड़ी की एड के लिए मॉडलिंग करेंगी. अर्चना गौतम अपने इस ऑनलाइन फ्रेंड से कभी मिली नहीं थीं, लेकिन एक विश्वास के चलते वो उस क्लाइंट से मिलने पहुंच गईं.






अर्चना ने बताया की उन्हें कहा गया था कि एडवांस में ₹50000 मिलेंगे. लेकिन जैसे ही अर्चना गौतम अपनी कार को पार्किंग में लगा रही थीं तो उनके पास एक औरत का फोन आया और वह कहने लगी कि अपनी कार जल्दी से पार्किंग में खड़ी करके क्लाइंट की गाड़ी में बैठ जाइए. जैसे ही अर्चना क्लाइंट की गाड़ी में बैठीं, वैसे ही उनसे उनका एटीएम कार्ड, चाबी और मोबाइल फोन छीन लिया गया. अर्चना चीखने चिल्लाने लगीं तो वह लोग कहने लगे कि हम सीबीआई से हैं और उन्होंने ज्यादा चिल्लाया तो हम उनपर प्रॉस्टिट्यूशन का चार्ज लगा देंगे. 


फिरौती मांगने के लिए उन किडनैपर्स ने अर्चना गौतम के घरवालों को कॉल किया, और उनसे ₹100000 की डिमांड करने लगे. अर्चना को उन किडनैपर्स की हरकतों से यह पता चल गया था कि वह नकली सीबीआई वाले हैं. जब अर्चना का भाई पैसे लेकर पहुंचा तो अर्चना ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने भाई को पुलिस बुलाने के लिए आवाज लगाई. अर्चना को चिल्लाता हुआ देख वह किडनैपर उन्हें गाड़ी से धक्का देकर भाग निकले. लेकिन आप अर्चना गौतम को तो अच्छे से जानते ही हैं उनसे पंगा लेना मतलब खुद मुसीबत पालना..


अर्चना गौतम ने उन किडनैपर्स को आसानी से जाने नहीं दिया. वह ऑटो से उनका पीछा करती रहीं और जैसे ही ट्रैफिक हुआ तो उन्होंने एक किडनैपर को उसकी गाड़ी से खींच कर निकाल लिया. उस दौरान अर्चना लोगों से मदद मांगती रहीं लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. लेकिन इस दौरान एक भिखारी ने उनकी मदद की और किडनैपर्स को पुलिस वालों तक पहुंचाया.


ये भी पढ़ें:-Pushpak के 35 साल पूरा होने पर कमल हासन ने लिखा ये इमोशनल नोट, एक्टर ने फिल्म में निभाई थी यादगार भूमिका