Kaun Banega Crorepati 11: क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का हाल ही में टेलीकास्ट हुआ एपिसोड खूब चर्चाओं में हैं. होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कंटेस्टेंट नरेंद्र कुमार थे. उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले नरेंद्र पेशे से यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल हैं. इस शो में उनसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा गया जिसका गलत जवाब देने पर वो एक बड़ी राशि से हाथ धो बैठे और कम पैसे लेकर ही संतुष्टी करनी पड़ी.


6.40 लाख के लिए खेलते हुए अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र से सवाल पूछा- 17वीं लोकसभा के इनमें से कौन से सदस्य जापानी मार्शल आर्ट 'आइकिडो' में ब्लैक बेल्ट धारक हैं? इसके लिए उनके सामने ऑप्शंस रखे गए- A. गौतम गंभीर, B. राहुल गांधी, C. अनुराग ठाकुर, D. तेजस्वी सूर्या

नरेंद्र ने इस सवाल के जवाब में D. तेजस्वी सूर्या को चुना जो कि गलत जवाब था. इस सावल का सही जवाब B. राहुल गांधी था. बता दें कि राहुल गांधी जापानी मार्शल आर्ट 'आइकिडो' में ब्लैक बेल्ट धारक है साथ ही वो 17वीं लोकसभा में केरल की वायानाड सीट से लोक सभा सांसद भी हैं.


ऐसे में गलत जवाब देने के कारण नरेंद्र 6.40 लाख रुपए हार गए खिसक कर 3.20 लाख ही जीत पाए. दिलचस्प रहा इस मामला में तेजस्वी सूर्या का रिएक्शन. तेजस्वी सूर्या को चुनने के कारण नरेंद्र एक बड़ी राशि हार गए. इस पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी सूर्या ने लिखा, "भाई, मुझे तुम्हारे लिए बुरा लग रहा है. मैं दुआ करता हूं कि मेरे पास आइकिडो में ब्लैक बेल्ट होता तो तुम आज अमीर आदमी होते."





तेजस्वी सूर्या बेंगलुरू से भाजपा सांसद हैं. राहुल गांधी की बात करें तो इससे पहले उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने राहुल गांधी से उनकी खेल रूचि को लेकर सवाल पूछा था. जिस पर राहुल गांधी ने बताया था कि वह आइकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं और उनकी जिंदगी में खेल एक अहम हिस्सा है. हर रोज एक घंटा वो कोई ना कोई खेल खेलते हैं.





इसके साथ ही सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की आइकिडो की प्रैक्टिस करते भी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.