Coronavirus : कोरोना वायरस के चलते मुंबई में सभी टीवी सीरियल्स की शूटिंग को आज से यानी 19 मार्च के बाद करने का फैसला लिया गया है. जहां एक ओर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर इस फैसले का एक सकारात्म असर नजर आएगा. 19 मार्च के बाद टीवी पर आने वाले सीरियल्स के नए एपिसोड्स शूट नहीं किए जाएंगे इसका मतलब टेलिकास्ट करने के लिए मेकर्स के पास कुछ नहीं होगा.अब ऐसे में आम लोगों के मन में लगातार ये सवाल भी बना हुआ है कि अगर शूटिंग नहीं होगी तो टीवी सीरियल्स के एपिसोड्स में क्या दिखाया जाएगा?
क्यों नहीं होगी शूटिंग?
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 19 से लेकर 31 मार्च के बीच हिंदी फिल्मों, टीवी सीरियल्स, वेब शोज और ऐड फिल्मों की शूटिंग को बंद रखने रखने का अहम फैसला रविवार को मुम्बई में हुई एक बैठक में लिया गया. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (WIFPA), इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFDTA) व इंडियन फिल्म ऐंड टेलीवीजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) जैसी संस्थाओं के बीच, IMPPA के दफ्तर में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया.
एपिसोड बैंक करना मुश्किल
टीवी शोज के लिए पहले से एपिसोड बैंक करके रखना इनके मेकर्स के लिए एक मुश्किल चैलेंज है. जिसका सबसे मुख्य कारण इन धारावाहिकों की स्क्रिप्ट में लगातार बदलाव होना शामिल होना है. इन शोज की कहानी में अक्सर ऑडियंस के फीडबैक और टीआरपी की रेटिंग के मद्देनजर फेरबदल होते हैं. इसके अलावा क्योंकि ज्यादातर सीरियल्स एक दिन पहले ही आने वाले एपिसोड की शूटिंग करते हैं ऐसे में इतने कम समय में ज्यादा एपिसोड शूट करके बैंक कर लेना भी मुमकिन नहीं है.
प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने किया स्वागत
इस गंभीर स्थिति के बीच चैनल्स और मेकर्स के पास टीवी सीरियल्स के रीकैप चलाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. इस फैसले को सपोर्ट करते हुए 'भाबी जी घर पर हैं' की निर्माता बिनेफर कोहली ने कहा कि वो इस फैसले से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ''ये फिल्म और टीवी असोसिएशन्स की ओर से लिया गया सबसे बेहतरीन फैसला है. 31 मार्च तक शूटिंग रोकने से कोरोना के फैलने को रोकने में मदद मिलेगी.''
वहीं, कुंडली भाग्य में नजर आ रहे संजय गगनानी ने कहा कि शूटिंग बंद हो जाने से सभी को नुकसान होगा लेकिन सेहत के मद्देनजर ये एक जरूर कदम है. उन्होंने कहा, ''हम एक्टर्स वर्कहॉलिक होते हैं और हमें आदत होती है सुबह से लेकर शाम तक काम करते रहने की. अब शूटिंग बंद होने के बाद हम हाउस अरेस्ट हो जाएंगे. इस तरह घर पर लॉक होकर रह जाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन वो कहते हैं 'हेल्थ इज वेल्थ' सेहत के लिए ये कड़ा फैसला लेना जरूरी था.''