नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा इस समय लंदन में हैं. दुनियाभर में चल रहे कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच महिका शर्मा ने दो परिवारों की मदद करने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने इन परिवारों को गोद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिका ने मुंबई के दो परिवारों के राशन, मेडिकल और अन्य जरूरी चीजों का कुछ समय के लिए खर्चा उठाएंगी.


अक्षय तृतिया पर लिया फैसला


महिका शर्मा ने कहा कि मैंने यह फैसला अक्षय तृतिया पर लिया. उन्होंने कहा, ''सालों से रस्म चली आ रही है, लोग अक्षय तृतिया पर सोने के गहने खरीदते हैं. लेकिन इस साल ऐसा माहौल है कि लोग सोने के नहीं खरीद पाए. मैं भी हर साल खरीददारी करती थी. इस साल मैं कुछ खरीद नहीं पाई, इसीलिए मैंने कुछ अलग करने का फैसला किया.''


उन्होंने आगे कहा, ''लॉकडाउन में मैं लंदन में फंसी हुई हूं. मुंबई में मुझे मेरे परिचतों से दो ऐसे परिवारों के बारे में पता चला जिन्हें मदद की सख्त जरूरत थी. मैंने इसकी पूरी जानकारी ली. इसके बाद मैंने इन दो परिवारों का एक साल का खर्च उठाने का फैसला किया.''


'वायरस को लेकर हूं परेशान'


माहिका ने कहा, "अपने देश से हजारों किलामीटर दूर लंदन में डर के माहौल में जी रही हूं. उन्होंने कहा कि मुझे यहां पर कैद जैसा फील हो रहा है. मैं यहां पर सिर्फ सलाद खा रही हूं क्योंकि भारतीय खाना नहीं मिल रहा है. मैं वायरस को लेकर परेशान हूं कि आगे क्या होगा?''


आपकों बता दें कि इससे पहले कोरोना संकट के लिए माहिका पांच लाख रुपए सरकार के रिलीफ फंड में भी दे चुकी हैं. माहिका ने अपने बयान में कहा, "कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ लड़ने और देश की मदद करने का यही सबसे सही वक्त है. अपने स्कूल की प्रतिज्ञा 'भारत मेरा देश है और इस देश के सभी नागरिक मेरे भाई और बहन' को याद करते हुए मैं अपनी कमाई का कुछ हिस्सा राहत कोष में दे रही हूं."

ये भी पढ़ें


Lockdown में ब्रेकडांस करते दिखे ईशान खट्टर, कहा- लॉक हैं पर मूव कर सकते हैं

रमज़ान में नुसरत जहां का बदला-बदला अंदाज़, इफ़्तारी के दौरान कुछ यूं दिखीं सांसद-एक्ट्रेस