'इश्कबाज़' की अभिनेत्री अदिति गुप्ता पॉजिटिव पाई गई, अगले 10 दिनों के लिए रहेंगी क्वारेंटीन
स्टार प्लस 'इश्क़बाज़' में रागिनी मल्होत्रा की भूमिका निभाने अभिनेत्री अदिति गुप्ता ने खुलासा किया है कि वह कोरोना संक्रमित हैं. वहीं COVID-19 लक्षण दिखाने के बाद उन्होंने अपने कमरे में खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने बताया कि सूंघने की समस्या के बाद वायरस का परीक्षण करवाया था. जिसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
!['इश्कबाज़' की अभिनेत्री अदिति गुप्ता पॉजिटिव पाई गई, अगले 10 दिनों के लिए रहेंगी क्वारेंटीन Coronavirus: 'Ishqbaaz' actress Aditi Gupta found positive, said- 'Quarantine will remain for next 10 days' 'इश्कबाज़' की अभिनेत्री अदिति गुप्ता पॉजिटिव पाई गई, अगले 10 दिनों के लिए रहेंगी क्वारेंटीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/02111653/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः 'इश्कबाज़' की लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री अदिति गुप्ता में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था. टेस्ट की रिपोर्ट में अदिति पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद से ही उन्होंने खुद को आईसोलेशन में कर लिया है. अभिनेत्री अदिति गुप्ता पिछली बार 'काल भैरव रहस्या 2' में देखा गया था.
स्टार प्लस 'इश्क़बाज़' में रागिनी मल्होत्रा की भूमिका निभाने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि COVID-19 लक्षण दिखाने के बाद उन्होंने अपने कमरे में खुद को अलग कर लिया था. Additi ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सूंघने की समस्या के बाद वायरस का परीक्षण करवाया था. जिसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
अभिनेत्री अदिति गुप्ता का कहना है कि 'जिस पल मुझे लगा कि सुंघने में तकलीफ हो रही है, उसी समय से मैंने खुद को क्वारेंटीन कर लिया था. जिसके बाद टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मैंने खुद को घर के एक कमरे में कैद कर लिया है.' अदिति का कहना है कि आने वाले दिन वह घर में आईसोलेशन में ही रहेंगी. उनका कहना है कि इसमें परिवार के लोग और उनके पति कबीर चोपड़ा उनका समर्थन कर रहे हैं.
अदिति गुप्ता ने कहा 'मुझे अपने पति, परिवार और दोस्तों का बहुत समर्थन मिल रहा है. वे लगातार मेरी जांच कर रहे हैं. अब, आंशिक रूप से मेरी सुंघने की शक्ति वापस आ गई है. मैं अगले 10 और दिनों के लिए खुद को आईसोलेशन में रखुंगी.' उनका कहना है कि वह अच्छा खा रही हैं और उचित दवा ले रही हैं. उनका कहना है कि शुरुआत में थोड़ा तनाव हुआ लेकिन उचित दवा और सकारात्मक दृष्टिकोण से आप ठीक हो जाएंगे.
अदिति गुप्ता ने दिसंबर 2018 में अपने प्रियजनों की उपस्थिति में कबीर चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. उनकी शादी में द्रष्टि धामी, अनीता हसनंदानी, कृतिका कामरा और अन्य टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे.
इसे भी देखेंः करीना कपूर ने डेब्यू फिल्म में सुबह 4 बजे दिया था अपना पहला शॉट, अब शीशे में खुद को देखकर कही ये बात
मास्क लगाए घर से बाहर निकलीं मल्लिका शेरावत, कोरोना संकट के बीच पहुंची यहां, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)