Lockdown में लाइव टॉक शो करेंगी रश्मि देसाई, फैंस के सवालों का देंगी जवाब
बिग बॉस सीजन 13 से सुर्खियों में आई अभिनेत्री रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अपने लाइव टॉक शो करने की योजना बनाई हैं.रश्मि लाइव चैट शो के जरिए अपने फैंस के सवालों का जवाब देती नजर आएंगी.
![Lockdown में लाइव टॉक शो करेंगी रश्मि देसाई, फैंस के सवालों का देंगी जवाब CoronaVirus Rashmi Desai to do live talk shows during lockdown Lockdown में लाइव टॉक शो करेंगी रश्मि देसाई, फैंस के सवालों का देंगी जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/10031200/rashmi-desai.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड जगत के सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. ये हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जानकारियां शेयर कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस सीजन 13 से सुर्खियों में आई अभिनेत्री रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अपने लाइव टॉक शो करने की योजना बनाई है.
टेलीविजन शो 'नागिन 4' की अभिनेत्री रश्मि देसाई लॉकडाउन के कारण अपना ज्यादातर समय घर पर बिता रही हैं. जहां एक ओर बॉलीवुड से जुड़े सितारें अपनी एक्टिविटीज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं रश्मि ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस का मनोरंजन करने का तरीका ढूंढ निकाला है. रश्मि सोशल मीडिया पर 'द आर डी' शो के जरीए अपने फैंस से लाइव बातचीत करते दिखाई देंगी.
सोशल मीडिया पर लाइव चैट शो 'द आरडी शो' की जानकारी रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार और रविवार को रात 8 बजे वह अपने लाइव चैट शो के माध्यम से अपने फैंस के सवालों का जवाब देंगी और उनसे बातें करेंगी.
बता दें की लॉकडाउन के दौरान इससे पहले रश्मि खुद को व्यस्त रखने के लिए गिटार सीख रही थी. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दी थी. इस तस्वीर में उनके साथ उनके भतीजे भी दिख रहे हैं. दीया मिर्जा ने कोरोना महामारी को बताया प्रकृति का संदेश, जाहिर की चिंता Lockdown के बीच सलमान खान ने फिल्म 'राधे' की Crew के खाते में जमा कराए पैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)