CID के 20 साल तक चलने के पीछे का राज, क्राइम के अलावा इन 5 वजहों ने बनाया था खास
CID: सीआईडी 20 सालों तक चला था. ये शो आइकॉनिक शोज में गिना जाता है. शो की कास्ट से लेकर स्टोरीलाइन तक सभी कुछ चर्चा में रहता है.
CID: टीवी का आइकॉनिक शो सीआईडी एक बार फिर से शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में अभिजीत और दया एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे. 20 सालों तक चले इस शो न फैंस को खूब इंप्रेस किया था. इस क्राइम फिक्शन शो में लव स्टोरी से लेकर अटूट दोस्ती तक देखने को मिली. आइए जानते हैं शो से जुड़ी कुछ खास बातें, जिसने शो को खास बनाया.
ऑनशूट लोकेशन
सीआईडी की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि ये रियल लोकेशन्स पर शूट होता था. शो के एक्टर दयानंद ने बताया कि सेट पर हर दिन अलग होता था. उन्हें एक एपिसोड के लिए 15-17 लोकेशन पर शूट करना होता था. सेट पर हर एक्टर के लिए एक्टिंग जॉब की तरह थी. कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं था. कोई भी स्टार वाले नखरे नहीं करता था. हम सभी CID के सेट पर मजदूर थे.
दमदार डायलॉग/एक्टिंग
कुछ तो गड़बड़ है दया, दया दरवाजा तोड़, खूनी चाहे कितना भी चालाक हो सीआईडी वाले उन तक पहुंच ही जाते हैं, अब सारी जिंदगी जेल में बैठकर पैसे गिनते रहना...फांसी का ऑर्डर आने तक जैसे तमाम डायलॉग आज भी फैंस के जहन में ताजा है. शो के कुछ डायलॉग तो आइकॉनिक बन गए हैं. उन पर मीम्स भी बनाए जाते हैं. शो में सभी एक्टर्स ने शानदार एक्टिंग की थी. हर कैरेक्टर की अपनी एक पहचान थी.
View this post on Instagram
दया, अभिजीत और एसीपी प्रद्युम्न की तिकड़ी
शिवाजी साटम ने शो एसीपी प्रद्युम्न का रोल निभाया था. वहीं दयानंद शेट्टी दया के रोल में थे और आदित्य श्रीवास्तव ने अभिजीत का रोल प्ले किया था. दोनों सीनियर इंस्पेक्टर थे. शो में तीनों ने एक साथ मिलकर काम किया और तीनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. शो में तीनों में से कोई एक अगर न दिखता था तो फैंस परेशान हो जाते थे.
लव स्टोरी
सीरियल में मुख्य कास्ट में अभिजीत और दया थे. शो में दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई थी. सीरियल में देखने को मिला था कि अभिजीत डॉक्टर तारिका पर फिदा थे. तारिका भी अभिजीत को पसंद करती थीं. शो में दोनों को डेट भी जाते हुए देखा गया था. दोनों के रोमांस को फैंस काफी पसंद करते थे. वहीं दया की इंस्पेक्टर श्रेया संग लव स्टोरी दिखाई गई थी. दया श्रेया को बहुत पसंद करता था. हालांकि, शो में ये भी दिखाया गया था कि दया अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया था. वहीं श्रेया ने किसी और से सगाई कर ली थी.
क्राइम के अलावा इमोशनल कनेक्शन
शो में हर कैरेक्टर की अपनी एक कहानी दिखाई गई थी. सभी कैरेक्टर्स एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए और एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले थे. उनकी बॉन्डिंग को फैंस ने बहुत पसंद किया था. शो में कॉमेडी के डोज से लेकर टांग खिंचाई तक सभी कुछ देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार की बेटी का फ्लॉप करियर, नहीं चली एक भी फिल्म, फिर भी 30 करोड़ है नेटवर्थ, आपने पहचाना?