क्राइम पेट्रोल के नए सीज़न का ऐलान, इंस्पेक्टर राजीव राठौड़ लगाएंगे जुर्म पर लगाम!
क्राइम पेट्रोल 2.0 (Crime Patrol 2.0) में गिरीश सहदेव (Gireesh Sehdev), पिया त्रिपाठी (Pia Tripathi) और संदीप श्रीधर (Sandeep Shridhar) दिखेंगे.
![क्राइम पेट्रोल के नए सीज़न का ऐलान, इंस्पेक्टर राजीव राठौड़ लगाएंगे जुर्म पर लगाम! Crime patrol 2.0 Gireesh Sahdev, Piya Tripathi and Sandeep Sridhar will be seen in the new season of Crime Patrol क्राइम पेट्रोल के नए सीज़न का ऐलान, इंस्पेक्टर राजीव राठौड़ लगाएंगे जुर्म पर लगाम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/909148a1ea20f41e5820cd86efffa0ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोनी टीवी का क्राइम बेस्ड शो क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) तो आपको याद ही होगा. टेलीविजन के बेहद ही हिट इस शो के 6 सीजन आ चुके हैं और अब इस शो के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्राइम पेट्रोल की वापसी हो रही है क्राइम पेट्रोल 2.0 (Crime Patrol 2.0) से जिसकी पहली झलक भी दिखा दी गई है.
नए सीजन में नजर आएंगे ये सितारे
क्राइम पेट्रोल 2.0 (Crime Patrol 2.0) की पहली झलक दिखाते हुए इसकी नई कास्ट की जानकारी भी दी गई है. नए सीजन में गिरीश सहदेव (Gireesh Sehdev), पिया त्रिपाठी (Pia Tripathi) और संदीप श्रीधर (Sandeep Shridhar) नजर आएंगे. जिनमें से गिरीश सहदेव एक लोकप्रिय चेहरा हैं. गिरश सहदेव पहले भी कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. खिचड़ी, दिव्य दृष्टि, अलादीन में नजर आ चुके गिरीश सहदेव फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने गोलियां की रासलीला – राम लीला, हॉलीडे, रुस्तम में कई अहम किरदार निभाए हैं.
7 मार्च से होगा टेलीकास्ट
क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) के इस नए सीजन की पहली झलक दिखाते हुए इसके रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है. शो 7 मार्च से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर राजीव राठौड़ केस को सुलझाते हुए दिखेंगे. एक ऐसा कॉप जो अब तक 12 साल के करियर में 200 से ज्यादा केस सॉल्व कर चुका है.
View this post on Instagram
क्राइम पेट्रोल के पहले के सीजन में हर बार शो का होस्ट भी नजर आया लेकिन इस बार शो का कोई होस्ट नजर नहीं आ रहा है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सीजन बिना किसी होस्ट के आ रहा है. हालांकि वाकई ऐसा है या नहीं ये 7 मार्च को ही पता चल पाएगा. हो सकता है इस बार शो के फॉर्मे में बदलाव किया जाए.
ये भी पढ़ेः तारक मेहता का उल्टा चश्मा: क्या इस बात की वजह से राज अनादकट और दिलीप जोशी के बीच हो गई थी अनबन?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)