क्या वाकई Crime Patrol में 'श्रद्धा वालकर मर्डर केस' की कहानी में हुई हेर-फेर? चैनल ने सच बताते हुए हटाया एपिसोड
Crime Patrol: शो 'क्राइम पेट्रोल' के लेटेस्ट एपिसोड में एक कहानी दिखाई गई, जो श्रद्धा वालकर मर्डर केस से मिलती-जुलती थी. व्यूअर्स ने कहानी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. अब मेकर्स ने जवाब दिया है.
Shraddha Walker Murder Case Story In Crime Patrol: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्राइम बेस्ड शो ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) इन दिनों विवादों में फंसा हुआ है. सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट किए जाने की मांग की जा रही है. ये सब तब शुरू हुआ, जब हालिया एपिसोड में ‘श्रद्धा वालकर मर्डर केस’ (Shraddha Walker Murder Case) जैसी कहानी दिखाई गई. सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे और चैनल पर इस केस की कहानी में हेर-फेर करने का आरोप लगाने लगे. हालांकि, अब चैनल ने इस एपिसोड को हटा दिया है.
चैनल ने मांगी माफी
सोनी चैनल ने एक ट्वीट के जरिए इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कुछ व्यूअर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि SET पर दिखाए गए क्राइम पेट्रोल का हालिया एपिसोड लेटेस्ट घटना से मिलता-जुलता है. हम साफ करना चाहते हैं कि ये एपिसोड काल्पनिक है और कुछ साल 2011 की घटनाओं पर आधारित हैं, इसका हालिया घटना से कोई कनेक्शन नहीं है. हम सुनिश्चित करते हैं कि कहानी कॉन्टेंट ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक हो. हालांकि, इस केस में हम अपने व्यूअर्स की भावनाओं का सम्मान करते हैं. हमने इस एपिसोड को बंद कर दिया है. अगर इस टेलीकास्ट ने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो हमें इसके लिए खेद है.”
— Sony LIV (@SonyLIV) January 2, 2023
क्या थी कहानी
‘क्राइम पेट्रोल’ के हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि एक शादीशुदा शख्स पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े कर उसे फ्रिज में रख देता है. ऐसा ही कुछ दिल्ली में ‘श्रद्धा वालकर केस’ में हुआ था. श्रद्धा और आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) लिव-इन पार्टनर थे. मई में आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया था और उसके 35 टुकड़े करके फ्रिज में रखा था. इस केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. जब क्राइम पेट्रोल पर लोगों ने ‘श्रद्धा वालकर केस’ जैसी कहानी देखी तो वे भड़क गए. उन्होंने चैनल पर कहानी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया, साथ ही ट्विटर पर शो को बैन करने की मांग उठने लगी थी.