BB OTT 2: क्या साइरस ब्रोचा ने छोड़ दिया है सलमान खान का 'बिग बॉस ओटीटी 2' शो, जानें- क्यों उड रहे हैं रुमर्स
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 से इस वीकेंड पर कोई एविक्शन नहीं हुआ था लेकिन साइरस ब्रोचा ने हेल्थ इश्यू की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई थी. तब से वे शो में नजर नहीं आ रहे हैं.
![BB OTT 2: क्या साइरस ब्रोचा ने छोड़ दिया है सलमान खान का 'बिग बॉस ओटीटी 2' शो, जानें- क्यों उड रहे हैं रुमर्स Cyrus Broacha left Salman Khan Bigg Boss OTT 2 because of health issues know rumours reason BB OTT 2: क्या साइरस ब्रोचा ने छोड़ दिया है सलमान खान का 'बिग बॉस ओटीटी 2' शो, जानें- क्यों उड रहे हैं रुमर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/f0a9714df084fa2f539cfdf000816d7b1688973991792209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 काफी हिट जा रहा है. शो को ऑडियंस का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 में इस वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने किसी के एविक्शन की अनाउंसमेंट नहीं की थी. बावजूद इसके ऐसा लग रहा है कि शो से एक कंटेस्टेंट बाहर हो चुका है.
साइरस ने शो छोड़ने की कही थी बात
दरअसल साइरस ब्रोचा ने अपनी हेल्थ इश्यू की वजह से बिग बॉस के घर को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. वीकेंड का वार के दौरान भी साइरस ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की थी कि वह घर छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वे शो में ना खा पा रहे हैं और ना सो पा रहे हैं. हालांकि सलमान खान ने उन्हें शो छोड़ने की परमिशन नहीं दी. इस पर साइरस ने पेनल्टी भरने की बात भी कही थी.
सलमान खान ने साइरस को शो छोडने की नहीं दी थी इजाजत
साइरस कहते हैं, ''सर, मुझे नींद नहीं आ रही है. मैं रात में तीन घंटे तक सोता हूं, फिर उठता हूं और वर्कआउट करता हूं और मैं पूरी तरह से खत्म हो जाता हूं. मैं इसे संभाल नहीं सकता अब और इसका सामना नहीं कर सकता." इस पर सलमान कहते हैं, ''ये कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ है और दूसरी बात ये है कि इसे अपना काम समझें. मुझे नहीं लगता कि चैनल भी आपको इससे बाहर निकाल सकता है क्योंकि आपने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. यह इस तरह से काम नहीं करता है, शो आपकी इच्छा और पसंद के मुताबिक काम नहीं करता है."
View this post on Instagram
साइरस शो में अब नहीं दिख रहे हैं
वहीं साइरस अब लाइव फीड में कहीं नहीं दिख रहे हैं. नेटिज़न्स भी सोशल मीडिया पर उनके एविक्शन को लेकर पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि साइरस को शो से अभी ऑफिशियली रूप से बाहर नहीं किया गया है. अब ये देखना बाकी है कि क्या साइरस को मेडिकल कारणों से बाहर जाने की इजाजत दी गई है या वह मेडिकल चेकअप के लिए रवाना हुए हैं. कई फैन पेजों ने शो में साइरस के शो में ना दिखने का जिक्र किया है.
बिग बॉस ओटीटी 2 को मिला दो हफ्ते का एक्सटेंशन
इसी बीच बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे दो हफ्ते और आगे बढाने की अनाउंसमेंट कर दी गई है. जहां पहले शो को जुलाई तक खत्म होना था, वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले 13 अगस्त को होगा. अब तक शो से पुनीत सुपरस्टार, आकांक्षा पुरी, आलिया सिद्दीकी और पलक पुरस्वानी बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच खत्म हुई अनबन? कॉमेडियन बोले- 'मामा रूठ जाए तो फटाफट...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)