'बिग बॉस' से बेघर होने के बाद दलजीत कौर 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में फिर करने जा रही हैं वापसी
'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' के निर्माताओं ने उनके किरदार अंतरा को दुबारा लाने का फैसला किया है. दलजीत बिग बॉस के 13वें सीजन में पहले ही हफ्ते में बाहर हो गईं थी.
!['बिग बॉस' से बेघर होने के बाद दलजीत कौर 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में फिर करने जा रही हैं वापसी Daljeet kaur from Bigg Boss 13 will be seen once again in this serial 'बिग बॉस' से बेघर होने के बाद दलजीत कौर 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में फिर करने जा रही हैं वापसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/24125655/75636027_742967326203076_2286903242820419584_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'बिग बॉस 13' में जाने की वजह से टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' छोड़ने वाली एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर इस सीरियल से जुड़ने जा रही हैं. सीरियल के निर्माताओं ने उनके किरदार अंतरा को दोबारा लाने का फैसला किया है.
बिग बॉस के 13वें सीजन के पहले ही हफ्ते में ही बाहर होने वाली कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में नजर आने वाली हैं. ज़ी टीवी पर आने वाले इस लोकप्रिय सीरियल के निर्माताओं ने एक बार फिर उनके किरदार वैंप अंतरा को दोबारा सीरियल में लाने जा रहा है. दलजीत पहले भी इस सीरियल का हिस्सा थीं लेकिन बिग बॉस में जाने की वजह से उन्होंने ये सीरियल बीच में ही छोड़ दिया था.
मशहूर शो बिग बॉस से पहले ही हफ्ते में बाहर होने से उनके दर्शक काफी निराश थे, क्योंकि उन्हें इस शो का एक मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था. 'बिग बॉस' के घर से बेघर होने के बाद दलजीत छोटे पर्दे से दूर थीं लेकिन अब सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में वापसी करने से उनके फैंस खुश नजर आ रहे हैं.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दलजीत ने कहा कि 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' में अपनी वापसी के लिए बेहद उत्साहित हूं. "बिग बॉस 'एक शानदार अवसर था, और मैंने इतनी जल्दी अपने बाहर निकलने का अंदाजा भी नहीं लगाया था, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने घर में कई गलत कदम उठाए. मुझे खुशी है कि गुड्डन की टीम ने मुझे वापस लाने का फैसला किया है.
दलजीत ने आगे कहा, "सच में, मुझे लगता है, अगर मैंने 'बिग बॉस' के घर में अंतरा ('गुड्डन' में उनका किरदार) निभाया होता, तो मैं और लंबे समय तक शो में बनी रहती, लेकिन, मुझे लगता है, मैं बहुत ही मासूम थी और कोई आश्चर्य नहीं कि मैं इतनी तेजी से बेघर हो गई.
ये भी पढ़ें:
बिग बॉस 13: शो से बाहर होने के बाद खेसारी लाल यादव ने सिद्धार्थ को लेकर दिया ये बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)