Dalljiet Kaur First Karwa Chauth: देशभर में आज यानी 1 नवंबर को करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) का त्योहार मनाया जाएगा. ये व्रत पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं बल्कि ग्लैमर वर्ल्ड में भी कई एक्ट्रेस हैं जो अपने पति के लिए ये व्रत करती हैं. इनमें से एक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) भी हैं. जो अपनी दूसरी शादी के बाद पति निखिल के लिए पहला करवाचौथ का व्रत रखेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं.


दलजीत ने शेयर की अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की वीडियो


दलजीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की एक झलक अपने फैंस को भी दिखाई. दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपनी सौतेली बेटी के साथ मिलकर हाथों में मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस अपने हाथों की मेहंदी को जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं.



एक्ट्रेस ने हाथों में लगवाई पति के नाम की मेहंदी


वहीं वीडियो में एक्ट्रेस का बेटा भी उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आया है. दलजीत का ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत ने कैप्शन में लिखा – ‘मेरे छोटे बच्चे मेरी करवा चौथ टीम हैं..हम साथ में इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं हम सब प्यार और परंपरा के महत्व को सीख रहे हैं...इस साल करवा चौथ मेरे बच्चों के साथ पहले से कहीं ज्यादा स्पेशल है..’


शादी के बाद पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं दलजीत


बता दें कि दलजीत कौर इसी साल मार्च महीने में NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस इंडिया छोड़ केन्या में सेटल हो गई. वहीं पर आज एक्ट्रेस अपना पहला व्रत रखने वाली है.


ये भी पढ़ें-


Shah Rukh Khan Hair Secret: अपने बालों में कौन सा तेल लगाते हैं शाहरुख ख़ान, ये है किंग खान के घने-काले बालों का राज़