बिग बॉस 13 से बाहर होने के बद हांगकांग में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं दलजीत कौर
हांगकांग में अपना क्वालिटी टाइम बिता रही दलजीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वेकेशन की पिक्चर्स के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं.
![बिग बॉस 13 से बाहर होने के बद हांगकांग में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं दलजीत कौर daljeet Kaur is enjoying vacation in the wake of being out of Bigg Boss 13 बिग बॉस 13 से बाहर होने के बद हांगकांग में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं दलजीत कौर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/05132354/daljeet-kaur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर हाल ही में बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं. दुर्भाग्य से दलजीत लोकप्रिय रिएलिटी शो से निकालने वाली पहली कंटेस्टेंट भी बनीं. शो से उनका बाहर जाना दर्शकों के लिए चौंकाने वाला मंजर था, क्योंकि मशहूर होने के नाते वह बिग बॉस में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर मानी जा रही थीं.
बहरहाल, दलजीत कौर ने शो से निकलने के दुख से मूव-ऑन कर लिया है. प्रतिभाशाली अभिनेत्री जिन्होंने 'बिग बॉस 13' के लिए अपने लोकप्रिय शो 'गुड्डन तुमसे ना पायेगा' को छोड़ दिया, इन दिनों वेकेशन मनाने लिए हांगकांग में है.
View this post on Instagrammy happy walk ... out on the roads ... chillin ... exploring... #travellingfun #workmode
हांगकांग में अपना क्वालिटी टाइम बिता रहीं दलजीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वेकेशन की पिक्चर्स के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट करती रही हैं. तस्वीरों में, दलजीत कौर काफी खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें हांगकांग की सड़कों पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
दलजीत कौर ने काफी उम्मीदों के साथ कलर्स टीवी के रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था, मगर उन्हें जल्द ही शो से जाना पड़ा. हाल ही में एक चर्चा थी कि वह शो के पहले फिनाले के बाद 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नजर आ सकती हैं. हालांकि, मिड-सीजन के फिनाले में ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट्स 'बिग बॉस' के घर में पहले ही प्रवेश कर चुके हैं.
दलजीत कौर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्हें 'संतान', 'छूना है आसमान', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?', 'क़यामत की रात' जैसे शो का हिस्सा रही हैं.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)