Daljiet Kaur Family Video: बार-बार चूड़ा दिखाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, बेटे को लेकर नसीहत देते नजर आए लोग
Daljiet Kaur Family Video: दलजीत कौर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वे अपना रेड औक व्हाइट चूड़ा शो ऑफ करती दिख रही हैं. ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
![Daljiet Kaur Family Video: बार-बार चूड़ा दिखाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, बेटे को लेकर नसीहत देते नजर आए लोग Daljiet Kaur Gets Trolled For Showing Her Chooda Actress Shared Family Video Here People Admonition Daljiet Kaur Family Video: बार-बार चूड़ा दिखाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, बेटे को लेकर नसीहत देते नजर आए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/19880ae14bec0bfbb8f2901ab055fd0d1681032649508398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress Daljiet Kaur: हाल ही में एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी हुई है. ऐसे में इस वक्त वह अपना क्वॉलिटी टाइम फैमिली के साथ बिता रही है. इसके चलते एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट की. वीडियो में दलजीत जंगल में घूमती दिख रही हैं. वहीं उनके साथ साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही हैं. वीडियो में दलजीत के पति और उनका बेटा भी पीछे दिखाई देते हैं. इस वीडियो में दलजीत काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आती हैं.
वीडियो में बेटी के साथ चलती दिखीं दलजीत कौर
दलजीत कौर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह सेल्फी वीडियो बनाते हुए अपना चूड़ा दिखाती हैं. ऐसे में इस वीडियो को देखकर उनके फैंस तो खुश हुए. लेकिन कई लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए. एक यूजर न कमेंट कर कहा- 'हां-हां देख लिया तुम्हारा चूड़ा. 40 की हो 14 साल जैसे बिहेव करना बंद करो.' तो किसी ने नसीहत देते हुए कहा- 'बस बेटे को भूलना नहीं ओके.' किसी ने कहा-बिना लिप्स अंदर किए अच्छी पिक्चर आ सकती है. तो किसी ने लिखा- 'कुछ ज्यादा ही इतरा रही है.'
हालांकि, इस तरह के कमेंट्स पर दलजीत के सपोर्टर्स ने भी ट्रोल्स को करारे जवाब दिए. चूड़े पर कमेंट करने वाले ट्रोल को जवाब देते हुए एक यूजर ने कहा- 'तुम भी तो बच्चों की तरह इरिटेट हो रही हो, इतनी सी बात से.' तो वहीं बेटो को नसीहत देने वाले कमेंट पर एक यूजर ने जवाब में कहा- 'क्यों भुलाएगी वो अपने बेटे को आप ही बताओ?' तो एक ने कहा- 'मां अपने बच्चों को कभी नहीं भूलती है, शायद आपके बच्चे नहीं हैं.'
View this post on Instagram
बता दें, एक्ट्रेस दलजीत ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की है. दिलजीत ने गुजराती रीति रिवाजों के साथ निखिल पटेल के साथ सात फेरे लिए. इसी के साथ ही वह अपने परिवार में बेहद खुश हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपने पति और दो बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें : गलती से मिस्टेक हो गई! इस फिल्म मेकर ने बीवी की जगह पकड़ लिया Malaika Arora का हाथ, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)