शादी के एक साल के अंदर ही Dalljiet Kaur-निखिल पटेल हुए अलग? पहले डिलीट की फोटो अब इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
Dalljiet Kaur Unfollow Nikhil: मार्च 2023 में दलजीत ने निखिल पटेल के साथ शादी की थी. अब दोनों के अलग होने की खबरें हैं. इसी बीच उन्होंने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया.
![शादी के एक साल के अंदर ही Dalljiet Kaur-निखिल पटेल हुए अलग? पहले डिलीट की फोटो अब इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो dalljiet kaur divorce rumors with nikhil patel unfollow husband on instagram social media शादी के एक साल के अंदर ही Dalljiet Kaur-निखिल पटेल हुए अलग? पहले डिलीट की फोटो अब इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/8d5015c0f4d87f4adf7525ad3c4781e41707895595528587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur Unfollow Nikhil: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के पति निखिल पटेल से अलग होने की खबरें हैं. 1 साल के अंदर की उनकी शादी में दरार आ गई है. दलजीत इन दिनों पति का घर छोड़कर इंडिया वापस आ गई हैं. दलजीत ने सोशल मीडिया से निखिल के साथ की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. वहीं दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है.
दलजीत और निखिल दोनों के ही इंस्टाग्राम फॉलोइंग में एक-दूसरे के अकाउंट शो नहीं हो रहे हैं. उनके बीच का तनाव अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है. हालांकि, दोनों ने ही फिलहाल अलग होने या तलाक लेने की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 18 मार्च 2023 को दलजीत ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी कर अपनी नई जिंदगी में कदम रखा था. वो इस शादी के बाद अपना देश छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गई थीं. सोशल मीडिया पर दलजीत अपनी इस नई जिंदगी से जुड़े अपडेट्स देती रहती थीं. पति संग कोजी मोमेंट्स से लेकर वेकेशन तक, सभी कुछ दलजीत इंस्टाग्राम पर शेयर करती थीं. लेकिन कुछ दिन पहले ही दलजीत बेटे संग इंडिया वापस लौटीं. उन्होंने बताया कि वो अपने पापा और मां की सर्जरी की वजह से यहां आई हैं. हालांकि, फिर उन्होंने इंस्टाग्राम से पति संग फोटोज को डिलीट कर दिया.
इसके बाद से उनकी शादी में अनबन की खबरें चर्चा में आ गई. निखिल ने भी दलजीत के साथ की फोटोज को डिलीट कर दिया. अब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है. दलजीत ने सोशल मीडिया से पति का सरनेम भी रिमूव कर दिया. उनके अलग होने की खबरों ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था.
View this post on Instagram
दलजीत की टीम ने जारी किया बयान
इस सब के बीच में दलजीत ने चुप्पी साधे रखी. फिर मामले को तूल पकड़ता देख दलजीत की टीम ने रिएक्ट किया. दलजीत की टीम ने बयान जारी करते हुए लिखा-दलजीत और उनके बेटे जेडन इंडिया में दलजीत के पिता और मां की सर्जरी के लिए आए हैं. वो अपने पेरेंट्स के साथ रहना चाहती हैं. फिलहाल दलजीत कुछ और कमेंट नहीं करना चाहती हैं क्योंकि बच्चे भी इसमें इंवॉल्व हैं. प्लीज उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)