पत्नी Dalljiet Kaur के लगाए आरोपों के बीच क्या कर रहे निखिल पटेल? सोशल मीडिया पर दिखाई झलक
Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. दलजीत का दावा था कि उनके पति इस शादी को स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं.
![पत्नी Dalljiet Kaur के लगाए आरोपों के बीच क्या कर रहे निखिल पटेल? सोशल मीडिया पर दिखाई झलक Dalljiet Kaur Divorce Rumours Allegations Against husband what is Nikhil patel Doing पत्नी Dalljiet Kaur के लगाए आरोपों के बीच क्या कर रहे निखिल पटेल? सोशल मीडिया पर दिखाई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/438a966481d476e6dffe70ef3470cc261716886367782587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में पति निखिल पटेल पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. दलजीत ने ये भी दावा किया था कि निखिल उनकी शादी को भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. दलजीत और निखिल के बीच की अनबन अब सोशल मीडिया पर भी आ गई है. दलजीत के लगाए आरोपों ने फैंस को जहां शॉक्ड कर दिया, वहीं निखिल ने अभी तक इस पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
इन दिनों क्या कर रहे हैं निखिल?
वो इन दिनों पेरिस में एंजॉय कर रहे हैं. इंस्टा स्टोरी में निखिल ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लोकेशन मेंशन की है. उन्होंने पहले फ्लाइट की फोटो शेयर की. फिर उन्होंने एफिल टावर की तस्वीर शेयर की.
दलजीत ने पोस्ट कर लगाए थे आरोप
दलजीत ने एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरे कपड़े, मेरा सामान, मेरा चूड़ा, मेरे बच्चे के कपड़े सब कुछ वहां है. मेरे पति कह रहे हैं कि वो मेरा घर नहीं है. कह रहे हैं कि शादी कभी हुई ही नहीं. क्या वो घर मेरा नहीं है? क्या हमारी शादी नहीं हुई?
बता दें कि दलजीत और निखिल की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी. निखिल केन्या में रहते हैं. शादी के बाद दलजीत भी केन्या शिफ्ट हो गई थीं. वो अपने बेटे के साथ गई थीं. केन्या से दलजीत अपनी शादी के बाद की जिंदगी की झलक दिखाती रहती थी. हालांकि, अब वो इंडिया वापस आ चुकी हैं. इंडिया आने के बाद से उनके और निखिल के बीच अनबन और तलाक को लेकर खबरें आ रही हैं. अब दलजीत सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिएक्ट भी कर रही हैं.
मालूम हो कि दलजीत और निखिल की ये दूसरी शादी थी. निखिल को पहली शादी से दो बेटियां हैं. वहीं दलजीत को पहली शादी से एक बेटा है.
ये भी पढ़ें- ‘कॉफी विद करण’ में किसके डर से सलवार-सूट पहनकर पहुंचीं थीं ईशा देओल? एक्ट्रेस ने अब खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)