Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने पति निखिल पटेल के सरनेम को हटा दिया है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ के सभी फोटोज भी डिलीट कर दिए हैं. इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दलजीत कौर की अपने पति निखिल पटेल से राहें जुदा हो गईं हैं.


दलजीत कौर और निखिल पटेल का तलाक?


एक्ट्रेस दलजीत कौर ने सोशल मीडिया से अपने पति का नाम हटाकर सभी को हैरानी में डालल दिया. साथ ही एक्ट्रेस ने पति के साथ के फोटोज भी डिलीट कर दिए. लेकिन, एक्ट्रेस की तरफ से तलाक को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, दलजीत की टीम ने एक्ट्रेस को लेकर अपडेट जारी किया है.






भारत आईं दलजीत


दलजीत कौर के सुर्खियों में आने के बाद एक्ट्रेस की टीम ने जानकारी शेयर की है. दलजीत कौर की टीम ने बताया कि एक्ट्रेस इस समय अपने बेटे जेयडन (Jaydon) के साथ भारत आईं हैं. दलजीत की टीम ने एक्ट्रेस के वापस देश आने की वजह भी बताई. एक्ट्रेस की टीम ने कहा कि दलजीत अपने पापा की सर्जरी के भारत आईं हैं.


दलजीत ने साधी रुमर्स पर चुप्पी


दलजीत कौर की टीम ने एक्ट्रेस के पति निखिल पटेल से जुड़े रुमर्स को लेकर कोई बयान नहीं दिया. लेकिन, ये भी कहा कि दलजीत इस समय किसी भी मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं. इसके पीछे की वजह दलजीत की टीम ने उनका बेटा बताया. साथ ही टीम ने कहा कि उनके बेटे की प्राइवेसी को बनाए रखें.


निखिल पटेल से दूसरी शादी


दलजीत कौर ने साल 2023 में 10 मार्च को निखिल पटेल से शादी की थी. ये दलजीत कौर की दूसरी शादी है. एक्ट्रेस ने पहली शादी साल 2009 में 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट शालीन भनोट से की थी. शादी के 6 साल बाद दलजीत का शालीन से तलाक हो गया.


ये भी पढ़ें: ससुराल में इस हसीना का हुआ था अनोखा गृहप्रवेश! सास ने मारने के लिए उठा ली थी चप्पल! चुपचाप शादी करने वाली बॉलीवुड हसीना की दर्द भरी कहानी