रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ इंडिया में इश्क लड़ाते दिखे Dalljiet Kaur के एक्स हसबैंड निखिल पटेल, एक्ट्रेस ने शादी की फोटो दिखाकर पूछा- क्यों?
Dalljiet Kaur Husband: दलजीत कौर के एक्स हसबैंड निखिल पटेल हाल ही में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए हैं. निखिल को इस मिस्ट्री गर्ल के साथ देख हर कोई शॉक्ड हो रहा है.
![रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ इंडिया में इश्क लड़ाते दिखे Dalljiet Kaur के एक्स हसबैंड निखिल पटेल, एक्ट्रेस ने शादी की फोटो दिखाकर पूछा- क्यों? dalljiet kaur ex husband nikhil patel came to india with rumoured girlfriend photos viral रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ इंडिया में इश्क लड़ाते दिखे Dalljiet Kaur के एक्स हसबैंड निखिल पटेल, एक्ट्रेस ने शादी की फोटो दिखाकर पूछा- क्यों?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/648ee7182ff163d99bc0ee7605068da11722566722375618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikhil Patel With Rumoured Girlfriend: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी के बाद से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने साल 2023 में बड़ी हिम्मत और खुशी के साथ केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी रचाई थी. लेकिन उन्हें खुद भी नहीं पता था कि ये खुशियां महज कुछ ही दिन की थी. क्योंकि शादी के आठ महीने बाद ही दलजीत अपने बेटे को लेकर केन्या से इंडिया आ गई थी. इसके कुछ टाइम बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी शादी ठीक नहीं चल रही हैं.
रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए दलजीत के एक्स हसबैंड
दलजीत कौर ने फैंस के साथ अपना दुख शेयर करते हुए बताया था कि निखिल ने हमारी शादी मानने से इनकार कर दिया था और इस शादी को सिर्फ सामाजिक रिवाज बताया था, कानूनी मामला नहीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने निखिल धोखा देने का आरोप भी लगाया था. शादी के कुछ समय बाद ही दलजीत ने अपने इंस्टा हैंडल से निखिल पटेल का सरनेम हटाकर शादी की तस्वीरें भी हटा दी थी. इसी बीच दलजीत ने अपने पति निखिल पटेल पर कई आरोप लगाए हैं. दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर चीटिंग के भी कई इल्जाम लगाए.
View this post on Instagram
अब इसी बीच दलजीत कौर के एक्स हसबैंड निखिल पटेल हाल ही में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए हैं. निखिल को इस मिस्ट्री गर्ल के साथ देख हर कोई शॉक्ड हो रहा है. इन फोटोज को देखकर लोग भी काफी आगबबूला हो रहे है और निखिल पटेल को जमकर खरी-खोटी सुना रहे है. वहीं दलजीत कौर के फैंस एक्ट्रेस के लिए दुख बयां कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'इसे जब गर्लफ्रेंड ही बनानी थी तो शादी क्यों की. किसी की लाइफ क्यों खराब की.', दूसरे ने लिखा- 'इसकी खुद की बेटी के साथ ऐसा ही होगा जब इसे पता चलेगा.'
जानकारी के मुताबिक निखिल पटेल 1 अगस्त को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना के साथ वेकेशन के लिए मुंबई आए है. इन दोनों को साथ में ताज लैंड्स एंड पर स्पॉट किया गया. इतना ही नहीं निखिल रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ काफी क्लोज टाइम स्पेंड करते हुए भी देखे गए. बता दें कि इन दोनों की कुछ फोटोज 'टेली टॉक' ने अपने इंस्टा पर शेयर की है. इन फोटोज पर दलजीत का रिएक्शन भी सामने आ गया है. इमोशनल हुईं एक्ट्रेस ने अपनी शादी की सभी तस्वीरें शेयर करते हुए निखिल से सवाल किया है कि आखिर- 'क्यों'?.
View this post on Instagram
दलजीत ने पिछले साल मार्च में की थी दूसरी शादी
बता दें कि दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में मुंबई में केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही दलजीत और निखिल के रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं. दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद 2015 में दोनों अलग हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 36: ‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा बरकरार, 640 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)