Dalljiet Kaur First Family Trip: एक्ट्रेस दलजीत कौर केन्या में अपनी जिंदगी को खुशहाल तरीके से जी रही हैं. वो अपनी फैमिली, फिटनेस और काम तीनों के बीच अच्छे से बैलेंस बनाए हुए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस केन्या शिफ्ट होने के बाद पहली बार फैमिली ट्रिप पर गईं.
दलजीत कौर की फैमिली संग ट्रिप
उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी पहली फैमिली ट्रिप. Nairobi शिफ्ट होने के बाद साथ में पहला हॉलिडे. मैं बहुत एक्साइटेड हूं.
बता दें कि इस ट्रिप पर दलजीत, उनके पति निखिल पटेल, निखिल की बेटी और दलजीत का बेटा साथ में एंजॉय कर रहे हैं. दलजीत लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रही हैं. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ पोज भी दिया.
ऐसे वेकेशन एंजॉय कर रही हैं दलजीत कौर
उन्होंने बिकिनी पहने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में वो अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं. साथ ही वो अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट कर रही थीं. दलजीत के इस वीडियो में उनके पति और बच्चे भी नजर आए. वो समंदर के बीच चिल करती दिखीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हॉलिडे मोड ऑन.
इंडिया से दूर होकर भी दलजीत इंडियन कल्चर को नहीं भूली हैं. मालूम हो कि दलजीत ने हाल ही में अपने घर में शांति और वास्तु पूजा रखवाई थी. निखिल ने भी दलजीत को घर में इंडियन कल्चर को वापस लाने के लिए थैंक्यू बोला था. दलजीत ने अपने घर पर कुछ गुजराती दोस्तों को भी बुलाया था. साथ ही प्रसाद भी बनाया था. इसके अलावा दलजीत ने अपने घर में रक्षाबंधन का त्योहार भी सेलिब्रेट किया था. इसके वीडियोज और फोटोज भी उन्होंने शेयर किए थे.
बता दें कि दलजीत कौर यूट्यूब पर खासी एक्टिव हैं और व्लॉग वीडियोज शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें- World Mental Health Day 2023: कई सालों से थेरेपी ले रहे आमिर खान और उनकी आयरा ख़ान, डिप्रेशन को लेकर कही ये बात