दूसरे पति निखिल पटेल संग अलग होने की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं Dalljiet Kaur, क्या है सच्चाई?
Dalljiet Kaur Sindoor Pic: दलजीत कौर की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में वो सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस फोटो की चर्चा है.
![दूसरे पति निखिल पटेल संग अलग होने की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं Dalljiet Kaur, क्या है सच्चाई? dalljiet kaur flaunts sindoor amidst of separation from second husband दूसरे पति निखिल पटेल संग अलग होने की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं Dalljiet Kaur, क्या है सच्चाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/4527668e4a435dec1c08f3e95eaf53bf1715261249689587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur Sindoor Pic: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरो में रहती हैं. फरवरी 2024 में एक्ट्रेस के पति निखिल पटेल संग सेपरेशन की खबरें आई थीं. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. हालांकि, अब उनकी एक फोटो काफी खबरों में बनी हुई है. इस फोटो में वो सिंदूर लगाए दिख रही हैं.
दलजीत ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में वो फ्लोरल टॉप पहले रिलैक्सिंग मोड में दिख रही हैं. उन्होंने हाथ में एक किताब पकड़ी हुई है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- पढ़ाकू मोड ऑन. इस फोटो में हाईलाइट प्वॉइंट दलजीत का सिंदूर है. हालांकि, उन्होंने मंगलसूत्र नहीं पहना हुआ है. उनकी इस फोटो के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या एक अपनी शादी को एक और मौका दे रही हैं? खैर इसे लेकर दलजीत ने अभी तक कुछ रिएक्ट नहीं किया है.
निखिल संग हुई थी शादी
बता दें कि दलजीत कौर ने 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी की थी. उनकी शादी खूब चर्चा में रही थी. ये दलजीत और निखिल दोनों की दूसरी शादी थी. इस शादी के बाद दलजीत सबकुछ छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गई थीं. कुछ समय तक तो उनकी शादी में सबकुछ ठीक रहा. दलजीत सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती थीं, लेकिन फिर अचानक से दलजीत इंडिया वापस आ गईं. दलजीत और निखिल के अलग होने की खबरें आईं. अब दलजीत की सिंदूर वाली फोटो उनकी शादी में सबकुछ ठीक होने को लेकर हिंट रही है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है.
वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस को पिछली बार ससुराल गेंदा फूल 2 में देखा गया था. वो बिग बॉस 13, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा जैसे शोज कर चुकी हैं. उन्होंने म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट के साथ हुई थी. इस शादी से एक बेटा भी है. हालांकि, ये शादी चली नहीं. दलजीत ने शालीन पर कई आरोप भी लगाए थे.
ये भी पढ़ें- Heeramandi: शरीर पर हुए रैशेज, हीरामंडी के लिए पूरे दिन शूट करना पड़ा इंटिमेट सीन, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)