'तुम्हारे जैसा इंसान सजा का हकदार है... ' एक्स हसबैंड निखिल पटेल ने शादी को बताया 'इवेंट' तो दलजीत कौर ने दिया करारा जवाब
Dalljiet Kaur Hits Back To Nikhil Patel: दलजीत कौर के एक्स हसबैंड निखिल पटेल ने दलजीत संग हुई अपनी शादी को गैर-कानूनी बताया था. इसपर दलजीत कौर ने निखिल को करारा जवाब दिया है.
Dalljiet Kaur Hits Back To Nikhil Patel: एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपने एक्स हसबैंड निखिल पटेल के साथ तकरार के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में निखिल पटेल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए दलजीत कौर संग हुई अपनी शादी को गैर-कानूनी बताया था. अब दलजीत कौर ने निखिल पटेल को खूब खरी-खोटी सुना डाली है.
दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज लगाते हुए लिखा- 'एफआईआर के बारे में जानने के बाद आपके पास भारत में तीन दिन थे. आपने अभी स्वीकार किया है कि आप इसके बारे में जानते थे. अगर आपने अभी जो बकवास प्रिंट किया है, वो सच होता, तो आप पुलिस के पास जाते. स्टेशन और भारत से भागने के बाद अपने पीआर को भेजने के बजाय उन्हें अपना पक्ष बताते.'
'हमारी शादी को एक इवेंट कहना शर्मनाक है...'
दलजीत ने आगे लिखा- 'पुलिस आपको बार-बार उनसे मिलने के लिए कहती रही, आपकी पीआर स्टोरीज मुझे इंसाफ नहीं देंगी और आप जैसा शख्स सजा का हकदार है. ऐसा लगता है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन की चाहत में अभी तक तैयार नहीं हुए हैं, ओह गॉड. हमारी शादी को एक इवेंट कहना शर्मनाक है. भारत में इसे मैरिज कहा जाता है और हां पुलिस वाले ने मराठी में NRI लिखा था. ये कोई बड़ी बात नहीं है कि कोई अपराधी एनआरआई या ब्रिटिश नागरिक है!'
निखिल पटेल के आरोपों को बताया 'बकवास'
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा- 'आप मेरे देश से क्यों भाग गए? क्या ये सब सच है जो आप प्रेस के लिए भेज रहे हैं? आपको पुलिस के सामने आंखों में आंखें डालकर बैठना चाहिए था और ये जो बकवास कहानी आपने बनाई है, उसे बताना चाहिए था और देखना था कि क्या उन्होंने इस पर विश्वास किया होगा.'