तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil Patel ने उठाया ये सख्त कदम
Dalljiet Kaur- Nikhil Patel Divorce: दलजीत कौर इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उनकी तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस के पति निखिल पटेल ने एक सख्त कदम उठाया है.
![तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil Patel ने उठाया ये सख्त कदम Dalljiet Kaur Husband Nikhil Patel Deleted Photos With Her Amid Divorce Rumours तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil Patel ने उठाया ये सख्त कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/cf9a20686404fc214c008dacbfba3cf91707827407103895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur- Nikhil Patel Divorce: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरे हैं कि एक्ट्रेस अपने पति निखिल पटेल से अलग होने जा रही हैं. कपल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब दोनों तलाक ले सकते हैं. लेकिन इस बीच निखिल पटेल ने एक सख्त उठाया है.
तलाक की खबरों के बीच दलजीत के पति निखिल ने उठाया ये कदम
तलाक की खबरों के बीच निखिल पटेल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे दलजीत संग उनकी तलाक की खबरों को हवा मिलती नजर आ रही हैं. दरअसल, निखिल पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दलजीत संग अपनी सभी फोटोज को डिलीट कर दिया है.
दलजीत कौर भी डिलीट कर चुकी हैं निखिल संग फोटोज
निखिल से पहले दलजीत कौर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से निखिल संग अपनी सभी तस्वीरों को हटा चुकी हैं. साथ ही उन्होंने अपने नाम से पति का सरनेम भी हटा दिया है. वो कुछ दिन पहले ही अपने बेटे जेडन के साथ इंडिया लौटी थीं और अभी तक यहीं है. एक्ट्रेस अभी तक केन्या वापस नहीं लौटी हैं. इन सब के बाद को दोनों के तलाक के रूमर्स और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होने लगे हैं.
एक्ट्रेस की टीम ने जारी किया था स्टेटमेंट
तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर की टीम स्टेटमेंट जारी कर इस पर रिएक्शन दिया था. इस स्टेटमेंट में कहा गया था कि- कपल के बीच शुरुआत में सबकुछ ठीक था. लेकिन कुछ समय के बाद दोनों के बीच दिक्कतें आने लगीं. ऐसे में अब दोनों को लग रहा है कि वो एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं.अगर कुछ दिनों तक दोनों के बीच ऐसी हीं दिक्कतें बनी रहीं तो दलतीज और निखिल जल्द ही अलग हो सकते हैं.
2023 में हुई थी कपल की शादी
बता दें कि, दलजीत कौर ने 18 मार्च 2023 को बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी. दोनों की शादी की खूब चर्चा रही थी. दलजीत ने भी अपनी शादी में सभी रस्मों-रिवाजों को निभाया था. शादी के बाद वो अपने बेटे के साथ निखिल के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं. केन्या जाने के बाद अक्सर दलजीत अपनी फैमिली के साथ बिताए पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं.
निखिल पटेल से पहले दलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी की थी. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक के समय एक्ट्रेस ने शालीन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें: JDJ 11 से एविक्ट होने के बाद Vivek Dahiya हो गए थे डिप्रेशन का शिकार, पति को लेकर Divyanka ने किया शॉकिंग खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)