‘जो मैं न दे सका वो तुम...’, पहली मुलाकात में Dalljiet Kaur के पति से क्या बोल गए थे एक्स हसबैंड Shalin Bhanot
Nikhil Patel On Dalljiet Kaur Ex Husband: हाल ही में, दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने अपनी और एक्ट्रेस के एक्स हसबैड शालीन भनोट के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया.
![‘जो मैं न दे सका वो तुम...’, पहली मुलाकात में Dalljiet Kaur के पति से क्या बोल गए थे एक्स हसबैंड Shalin Bhanot Dalljiet Kaur husband Nikhil Patel talked about his meeting with her ex husband Shalin Bhanot ‘जो मैं न दे सका वो तुम...’, पहली मुलाकात में Dalljiet Kaur के पति से क्या बोल गए थे एक्स हसबैंड Shalin Bhanot](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/2a50028308644f45365963c4fe582de31680603324674454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikhil Patel On Dalljiet Kaur Ex Husband Shalin Bhanot: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कुछ दिन पहले ही केन्या के रहने वाले निखिल पटेल (Nikhil Patel) से दूसरी शादी रचाई. शालीन भनोट से अलग होने के करीब 8 साल बाद उन्होंने दूसरी बार प्यार को मौका दिया और अब वह खुशी-खुशी अपने मैरिड लाइफ निखिल के साथ बिता रही हैं. दूसरी शादी से पहले उनका पहले पति शालीन के साथ भी बॉन्ड अच्छा हो गया है. हाल ही में, निखिल पटेल ने बताया कि शालीन से उनकी कैसी मुलाकात रही.
शालीन से मुलाकात पर क्या बोले निखिल
ईटाइम्स संग बातचीत में निखिल पटेल ने कहा, “हमारी बातचीत हुई थी. मैं उनसे कुछ हफ्ते पहले मिला था और हमारे बीच काफी डिस्कशन हुआ. वह दलजीत की शादी से बहुत खुश था. उसने मुझसे कहा कि तुम उसे वो चीजें दे सकते हो जो मैं नहीं दे सका और वह जेयडन की नई जिंदगी से भी खुश था. हम दोनों में एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान है.”
View this post on Instagram
दलजीत ने शालीन को लेकर क्या कहा
दलजीत कौर ने बताया कि शालीन उनकी शादी से बहुत खुश हैं. वह अपने बेटे की नई जिंदगी से भी खुश हैं. जेयडन को फैमिली से लेकर अच्छी एजुकेशन तक सबकुछ मिल रहा है, इसलिए वह बहुत खुश है. शालीन और दलजीत अपने बेटे की खुशी चाहते हैं. दलजीत ने ये भी कहा कि वह चाहती हैं कि शालीन अब सेटल हो जाएं. उन्होंने कहा कि जब बिग बॉस में भी उनका नाम किसी के साथ (टीना) जोड़ा जा रहा था, तब वह बहुत खुश हुई थीं.
बता दें कि दलजीत और शालीन ने साल 2009 में शादी की थी. हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए थे और 2015 में उनका तलाक हो गया था. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि, अब दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
यह भी पढ़ें- बेटी Tara को लिपस्टिक लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं Mahhi Vij, मास्क न लगाने पर भी मिले ताने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)