Hina Khan Breast Cancer: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया था. अपनी बीमारी के बारे में बताकर हिना खान ने हर किसी को हैरान कर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस दौरान हिम्मत से काम लिया. हिना के हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है. फैंस से लेकर एक्ट्रेस के दोस्त और सेलेब्स हर कोई उनके साथ खड़ा हुआ नजर आ रहा है.
दलजीत को हिना खान से मिली हिम्मत
हाल ही में टूटी शादी का दर्द झेल रहीं दलजीत कौर को भी हिना खान से काफी हिम्मत मिली है. बता दें कि दलजीत की पहली शादी के बाद दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर ही है. बिग बॉस 13 फेम दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में मुंबई में केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. बेटे जेडन के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस केन्या चली गईं. हालांकि, शादी के एक साल के अंदर ही दलजीत और निखिल के रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं.
दलजीत हिना खान की कैंसर से लड़ाई को देख काफी प्रेरित हो रही हैं. हिना ने हाल ही में अपने पहले कीमोथेरेपी सेशन से पहले एक अवार्ड फंक्शन में हिस्सा लिया था और एक्ट्रेस ने कैप्शन में सभी के साथ एक हिम्मत वाली पोस्ट शेयर की थी. इस वीडियो में हिना फोटोशूट से लेकर अवार्ड शो और उसके बाद फैंस को हॉस्पिटल में जाने तक के सफर को दिखा रही हैं. इस वीडियो को देख दलजीत को हौसला मिला की कोई भी परेशानी इतनी बड़ी नहीं होती है, जबतक हम उसका डटकर सामना नहीं कर लेते हैं.
'मैं जिस चीज से गुजर रही हूं...'
हिना खान की वीडियो पर कमेंट करते हुए दलजीत कौर ने लिखा- 'तुम्हारे जज्बे से प्रेरित हूं, हिना. अचानक, मैं जिस चीज से गुजर रही हूं. वह बहुत छोटी लग रही है. हां, इस चीज को नॉर्मल बनाना बहुत जरूरी है. आप कई मायनों में प्रेरणादायक हैं और हमेशा रहेंगी. आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगी और जल्द ही ऐसे और कई अवॉर्ड को लेते हुए एक अवॉर्ड शो में वापस आओगी.'
बता दें कि 'ससुराल गेंदा फूल 2' फेम एक्ट्रेस दलजीत ने मार्च 2023 में निखिल पटेल से शादी की थी. एक्ट्रेस साथ रहने के लिए केन्या चली गई थी. हालांकि जनवरी 2024 में वह अपने बेटे जेडन के साथ भारत लौट आईं. कथित तौर पर, वह कई महीनों तक चुप रही. हालांकि बाद में दलजीत ने बताया कि कैसे उनके पति निखिल पटेल ने उनकी शादी से इनकार कर दिया था. उन्होंने पहले 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों की मुलाकात टीवी शो 'कुलवधू' के सेट पर हुई थी. लेकिन साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया.
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: कोर्ट में अभिरा को पहला केस दिलाएगा अरमान, खतरे में विद्या की जान! शो में होगा नया ड्रामा