दलजीत कौर से दूर रहना चाहते हैं Nikhil Patel, कानूनी लड़ाई के बीच ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कही ये बात
Nikhil Patel Official Statement: दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. निखिल पटेल संग उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और दोनों अलग हो गए हैं.
![दलजीत कौर से दूर रहना चाहते हैं Nikhil Patel, कानूनी लड़ाई के बीच ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कही ये बात Dalljiet Kaur Legal Battle estranged husband Nikhil Patel Issues Official Statement दलजीत कौर से दूर रहना चाहते हैं Nikhil Patel, कानूनी लड़ाई के बीच ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/02f499692a086f8dd7c446fcb93b94e01718614016598587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikhil Patel Official Statement: दलजीत कौर और निखिल पटेल लंबे समय से खबरों में बने हुए हैं. कपल जनवरी 2024 में अलग हो गया था. दलजीत कौर निखिल को छोड़कर बेटे जेडन संग केन्या से मुंबई वापस लौट आई थीं. दोनों का मामला अब कोर्ट में है और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे. वहीं अब निखिल ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा कि वो दलजीत और मीडिया स्टोरीज से दूर रहेंगे.
पास्ट पर फोकस नहीं करना चाहते निखिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, निखिल ने अपने बयान में दलजीत से रिक्वेस्ट की है कि वो अपना सामान केन्या वाले घर से ले जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल के वकील ने दलजीत को डिटेल्स दी हैं कि वो अपना सामान खुद कलेक्ट कर लें या फिर किसी और को बोल दें. निखिल कानूनी लड़ाई की बीच चीजों को मीडिया में खींचना नहीं चाहते हैं.
निखिल और उनका परिवार आगे बढ़ना चाहता है. इसीलिए वो दलजीत को हर बात का जवाब देना नहीं चाहते, क्योंकि दलजीत हर बार पास्ट लाइफ को बीच में लेकर आती हैं. निखिल अपने पास्ट के बजाय फ्यूचर पर फोकस करना चाहते हैं. वो दलजीत और मीडिया स्टोरीज से दूर रहना चाहते हैं.
View this post on Instagram
दलजीत कौर की टूटी शादी
बता दें कि निखिल पटेल और दलजीत कौर ने मार्च 2023 में इंडिया में शादी की थी. उनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी. सोशल मीडिया पर दलजीत ने फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे. टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस शादी का हिस्सा बने थे. इस शादी के बाद दलजीत बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो गईं. हालांकि, ये शादी ज्यादा समय चल नहीं पाई. कुछ ही महीनों में दोनों के बीच ईश्यूज होने लगे और दलजीत इंडिया वापस लौट आईं. शुरू में तो दलजीत चीजों को लेकर चुप थीं, लेकिन अब वो सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां कर रही हैं.
निखिल संग ये दलजीत की दूसरी शादी है. इससे पहले दलजीत की शालीन भनोत के साथ शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें बेटा जेडन है. दलजीत और शालीन की शादी चली नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया.
ये भी पढ़ें- Mandira Bedi ने पैप्स संग सेलिब्रेट किया बेटे वीर का बर्थडे, न्यू कार फ्लॉन्ट करते हुए दोनों बच्चों संग दिए खूब पोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)