नई-नवेली दुल्हन Dalljiet Kaur का सेंशुअस अवतार, रिवीलिंग ड्रेस में पति के साथ दिया ऐसा पोज
Dalljiet Kaur Photo: नई नवेली दुल्हन दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपने पति निखिल पटेल के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिल रहा है.
![नई-नवेली दुल्हन Dalljiet Kaur का सेंशुअस अवतार, रिवीलिंग ड्रेस में पति के साथ दिया ऐसा पोज Dalljiet Kaur looked glamorous in black thigh high slit dress while posing with hubby Nikhil Patel नई-नवेली दुल्हन Dalljiet Kaur का सेंशुअस अवतार, रिवीलिंग ड्रेस में पति के साथ दिया ऐसा पोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/737b215bffa6ef57231ce33c3ea3f52b1680071824737454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur Nikhil Patel Latest Photo: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कुछ दिन पहले ही दूसरी शादी की है. वह पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ केन्या में शिफ्ट भी हो गई हैं. अब न्यूली मैरिड कपल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है. न्यूली मैरिड कपल को इस तरह देख फैंस भी शॉक हैं.
दलजीत की पति के साथ वायरल हुई तस्वीर
दरअसल, दलजीत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 28 मार्च 2023 को एक तस्वीर शेयर की. फोटो में वह अपने पति के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उनके पति निखिल चेयर पर बैठे हैं, जबकि दलजीत टेबल पर बैठकर पोज दे रही हैं. इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में एक-दूसरे के साथ ट्विन कर रहे हैं. दलजीत ने ब्लैक थाई-हाई स्लिट स्ट्रैपी ड्रेस पहनी, जिसमें फ्रंट कट था. वहीं ब्लैक सूट में निखिल भी जच रहे थे. कपल की ये तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है. लोग उन्हें टीवी का हॉट कपल बता रहे हैं.
View this post on Instagram
दलजीत ने बताई नई दुल्हन की परेशानियां
शादी के बाद दलजीत कौर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की ‘न्यू ब्राइड की परेशानी’ के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि शादी के बाद उन्हें बाल के साथ-साथ अपना चूड़ा भी सुखाना पड़ता है, क्योंकि उससे पानी नहीं सूखता है. उन्होंने अपने बेटे जेयडन की भी झलक दिखाई थी, जो केन्या में शिफ्ट होकर काफी ज्यादा खुश हैं.
दलजीत कौर की पहली शादी
दलजीत कौर ने निखिल से दूसरी शादी की है. उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, जो 2015 में खत्म हो गई थी. शालीन से उन्हें बेटा जेयडन है. वहीं, निखिल पटेल की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से उन्हें दो बेटियां हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा को रास्ते से हटाने के लिए सभी हदें पार करेगी माया, अनुज के साथ रचाएगी शादी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)