Dalljiet Kaur Wedding Look: रेड दुपट्टा, व्हाइट लहंगा..हाथों में चूड़ा पहन निखिल के लिए यूं सजी-संवरी दलजीत कौर, सामने आया खूबसूरत वीडियो
Dalljiet Kaur Wedding Look: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर आज निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की शादी का पहला लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है.
![Dalljiet Kaur Wedding Look: रेड दुपट्टा, व्हाइट लहंगा..हाथों में चूड़ा पहन निखिल के लिए यूं सजी-संवरी दलजीत कौर, सामने आया खूबसूरत वीडियो Dalljiet Kaur Nikhil Patel Wedding See actress first picture of her bridal look Dalljiet Kaur Wedding Look: रेड दुपट्टा, व्हाइट लहंगा..हाथों में चूड़ा पहन निखिल के लिए यूं सजी-संवरी दलजीत कौर, सामने आया खूबसूरत वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/40553196d3b85a6bf2b94e7ccc394bc51679132415596276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur Wedding Video: टीवी एक्ट्रेस दलजीत (Dalljiet Kaur) कौर आज निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ दूसरी शादी करने जा रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें दुल्हन बनी हुई शादी में ग्रैंड एंट्री ले रही हैं. दलजीत का ये वीडियो कुछ देर पहले ही अपलोड हुआ है और अब तेजी से वायरल हो रहा है.
व्हाइट लहंगे में दुल्हन बनी दिखीं दलजीत
दलजीत कौर की शादी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. वीडियो में दलजीत व्हाइट लहंगे में दुल्हन बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट लंहगे के साथ रेड दुपट्टा ओढ़ा हुआ है और हाथों रेड और व्हाइट चूड़ा डाला हुआ है. एक्ट्रेस ने अपना लुक डायमंड की हैवी ज्वेलरी के साथ पूरा किया है. वीडियो में दलजीत अपनी फैमिली और बेटे जेडन के साथ मंडप की तरफ जाती हुई काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कुछ ही देर में हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
View this post on Instagram
वहीं इससे पहले दलजीत के मेहंदी और संगीत फंक्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें वो अपने होने वाले पति निखिल और दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आई थीं.
View this post on Instagram
निखिल से दूसरी शादी कर रही हैं दलजीत
ये तस्वीरें दलजीत के हंल्दी फंक्शन की हैं. जिसमें कपल एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाता दिखा था. इसके साथ ही तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ भी पोज दे रही थी. जिसने निखिल की मैचिंग आउटफिट पहनी हुई थी. बता दें कि दलजीत की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने टीवी एक्टर शालीन भनोट से ब्याह रचाया था. जिनसे उनका एक बेटा जेडन है. एक्ट्रेस की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिनपर उनके फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें नई जिंदगी की बधाई भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)