Dalljiet Kaur ने दूसरी शादी के बाद तलाकशुदा और विधवा लोगों को दिया ये खास मैसेज, कही दिल छू लेने वाली बात
Dalljiet Kaur On Divorced-Widowed People: हाल ही में, दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी दलजीत कौर ने लेटेस्ट पोस्ट तलाकशुदा और विधवा लोगों को डेडीकेट किया. जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा.
![Dalljiet Kaur ने दूसरी शादी के बाद तलाकशुदा और विधवा लोगों को दिया ये खास मैसेज, कही दिल छू लेने वाली बात Dalljiet Kaur pens a note for divorced and widowed people said they should search for their right soulmate Dalljiet Kaur ने दूसरी शादी के बाद तलाकशुदा और विधवा लोगों को दिया ये खास मैसेज, कही दिल छू लेने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/2d7ba8bb9d2c9667b8812e5ec11f27141679474647093454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur On Divorced-Widowed People: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में दूसरी बार शादी की. उन्होंने 18 मार्च 2023 को NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ सात फेरे लिए. एक्ट्रेस अब अपने तीन बच्चों और पति के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने उन लोगों को जिंदगी में आगे बढ़ने की नसीहत दी हैं, जो तलाकशुदा या फिर विधवा हैं. आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा है.
दलजीत का वेडिंग वीडियो
शादी के चार दिन बाद 22 मार्च 2023 को दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी का अनदेखा वीडियो शेयर किया है. व्हाइट लहंगे और रेड दुपट्टे में सजी दलजीत ने अपने पति निखिल के साथ ढेर सारे रोमांटिक पोज दिए. इस वेडिंग वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा, जो तलाकशुदा और विधवा लोगों के लिए है.
दलजीत ने लिखा खास मैसेज
दलजीत ने अपने नोट में लिखा, “उम्मीद मतलब आशा करना. अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी. जब जिंदगी आपको नीचे घसीटे और समाज आपको मनाने की कोशिश करे और आपके पास लाखों नेगेटिव रीजन हों, जो आपसे कहें कि ये नहीं करना है. बस यही कारण है कि आपको करना चाहिए.”
View this post on Instagram
स्टीरियोटाइप्स पर बोलीं दलजीत
दलजीत ने आगे कहा, “किसी और को अपनी जिंदगी डिफाइन मत करने दो. आपके पास जीने के लिए सिर्फ एक जिंदगी है. इसलिए जो भी आपके पास है, उसे जी लें. अपने बच्चों, फैमिली और दोस्तों को बताइए कि स्टीरियोटाइप्स से खुशियां डिफाइन नहीं की जाती हैं. ये अनुभव और उससे आने वाली चीजों से डिफाइन की जाती हैं.”
तलाकशुदा और विधवा लोगों को दी ये सलाह
आखिर में दलजीत ने तलाकशुदा और विधवा लोगों को ये मैसेज देते हुए कहा, “मैं सभी तलाकशुदा और विधवा लोगों को यह कहना चाहती हूं कि वे उम्मीद न छोड़ें और अपने सोलमेट की तलाश करते रहें, क्योंकि हो सकता है कि अभी तक आप उनसे न मिले हों. सबसे खराब स्थिति फिर से गलत हो सकती है, कोई बात नहीं. डरने की बजाय अपनी जिंदगी को डिफाइन करो और एक चांस दो. सपने, उम्मीद और खुशियों को आने दें.”
बता दें कि, दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से हुई थी. शालीन से उनका 2015 में तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- Imlie: इस टीवी एक्टर के आने से इमली और अथर्व की जिंदगी में मच जाएगी हलचल, अब क्या मोड़ लेगी शो की कहानी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)