तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur ने दिया बयान, कहा-'हम फैसला लेने से डरते हैं'
Dalljiet Kaur Statement : दलजीत कौर को लेकर लंबे समय से खबरें चल रही हैं कि उनका निखिल पटेल से तलाक होने वाला है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने औरतों को लेकर एक बयान दिया है.
![तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur ने दिया बयान, कहा-'हम फैसला लेने से डरते हैं' Dalljiet Kaur reaction amid divorce rumours with husband Nikhil Patel said hum darte hain तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur ने दिया बयान, कहा-'हम फैसला लेने से डरते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/c674fdd0208addf4bed8b770b8081bf11709649392624895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur Statement : टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले काफी समय से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दलजीत ने पिछले साल ही बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी. लेकिन शादी के एक साल होने से पहले ही दोनों के रिश्ते में खटास पैदा होने लगी. कई दिनों से खबरें चल रही हैं कि दलजीत और निखिल जल्द ही तलाक ले सकते हैं. वहीं तलाक की खबरों के बीच अब दलजीत ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक बयान दिया है.
तलाक की खबरों के बीच दलजीत ने दिया ये बयान
दलजीत कौर हाल ही में FICCI फ्रेम्स इवेंट में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. मीडिया से की गई बात में एक्ट्रेस ने महिलाओं के लेकर बात की. दलजीत ने कहा कि- महिला सशक्तिकरण का मतबल है खुद से एक सही फैसला लेना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम बड़ा डरते हैं. हम कहते हैं हम बहुत इवोल्व हो गए हैं, बहुत आगे आ गए हैं या दुनिया आगे बढ़ गई है. लेकिन फिर भी औरतें जो हैं फैसला लेते हुए या आगे बढ़ने से पहले डरती हैं. चाहे वो सोसाइटी हो या ट्रोल्स हो.
दलजीत ने आगे कहा कि- एक महिला के रूप में मैं उस ताकत के साथ खड़ी हूं जो एक महिला के रूप में, एक मां के रूप में, एक अभिनेता और एक पेशेवर के रूप में मेरे पास है. महिलाएं बहुत बहुत शक्तिशाली हैं. बस सही के लिए खड़े रहें और आगे बढ़ें.
View this post on Instagram
दलजीत और निखिल के बीच बढ़ी दूरियां
बता दें कि दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल को इंस्टाग्राम पर से अनफॉलो कर दिया है. वहीं उनके पति ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा दोनों ने अपने अकाउंट से एक दूसरे के साथ की सभी तस्वीरों को भी हटा दी है. कुछ दिन पहले दलजीत की टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया था.
इस स्टेटमेंट में कहा गया था कि दलजीत और निखिल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के रिश्तें में अनबन होनी शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो दोनों जल्द ही अलग हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक दलजीत कौर ने अपने तलाक को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: बेटे अंनत के प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद Mukesh Ambani ने किए द्वारकाधीश के दर्शन, माथे पर तिलक लगाए नजर आए बिजनेसमैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)