पॉपुलैरिटी पाने के लिए निखिल पटेल ने की थी Dalljiet Kaur से शादी? एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला दावा
Daljeet Kaur Husband: हाल ही में दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर उनके नाम का इस्तेमाल कर पब्लिसिटी पाने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें भगवान के लिए उनके नाम पर फेम लेना बंद कर देना चाहिए.
![पॉपुलैरिटी पाने के लिए निखिल पटेल ने की थी Dalljiet Kaur से शादी? एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला दावा dalljiet kaur reveal nikhil patel married her for seeking publicity know more details पॉपुलैरिटी पाने के लिए निखिल पटेल ने की थी Dalljiet Kaur से शादी? एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/f0f8836379bda5649019f840a890cdc61718770403917618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Daljeet Kaur Latest News: पिछले काफी समय से टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी टूटी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दलजीत कौर ने हाल ही में अपने अलग हो चुके पति निखिल पटेल पर उनके नाम का इस्तेमाल कर पब्लिसिटी पाने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कर दावा किया कि निखिल ने इंडिया में एक पीआर एजेंट को काम पर रखा था. उन्होंने ये भी कहा कि निखिल को पब्लिकली उनके नाम का यूज नहीं करना चाहिए.
फेम के लिए की थी निखिल ने शादी?
दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर उनका नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें भगवान के लिए उनके नाम पर फेम लेना बंद कर देना चाहिए और पॉपुलैरिटी के लिए इतना बेताब होना भी बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा कि निखिल ने एक पीआर को काम पर रखा है, जो कि सबसे बड़ा मजाक है.
View this post on Instagram
दलजीत ने निखिल पर इंडिया के रीति-रिवाज का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया और केन्या अधिकारियों से उनके और बेटे जेडन के लिए स्टैंड लेने के लिए कहा है. बता दें कि निखिल ने मई में अपने अलग होने के बारे में बताया था. निखिल ने कहा था कि दलजीत ने अपने बेटे जेडन के साथ केन्या छोड़ने और इंडिया लौटने का फैसला किया है.
दलजीत ने खोली पति की पोल
वहीं इससे पहले दो दिन के लिए केन्या गई दलजीत कौर ने वापस आकर अपडेट दिया था कि उनका सामान निखिल बाहर नहीं निकाल सकते. उन्होंने केन्या की कोर्ट से उसपर स्टे ले लिया है. इसके बाद निखिल ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि वो दलजीत और मीडिया स्टोरीज से दूर रहना चाहते है.
View this post on Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, निखिल ने अपने बयान में दलजीत से रिक्वेस्ट की है कि वो अपना सामान केन्या वाले घर से ले जाए. निखिल के वकील ने दलजीत को डिटेल्स दी हैं कि वो अपना सामान खुद कलेक्ट कर लें या फिर किसी और को बोल दें. निखिल कानूनी लड़ाई की बीच चीजों को मीडिया में खींचना नहीं चाहते हैं. बता दें कि दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. दलजीत की ये दूसरी शादी थी और इससे पहले उनकी शादी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन उन्होंने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)