दलजीत कौर की सौतेली बेटियों संग कैसी है बॉन्डिंग? एक्ट्रेस बोलीं- ' ये खूबसूरत सफर है और मैं हर चीज सीख रही हूं'
Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने हाल ही में निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी न्यू मैरिड लाइफ को खुलकर एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी इस नई जिंदगी पर बात की.
![दलजीत कौर की सौतेली बेटियों संग कैसी है बॉन्डिंग? एक्ट्रेस बोलीं- ' ये खूबसूरत सफर है और मैं हर चीज सीख रही हूं' Dalljiet Kaur revealed her bonding with step daughters and husband Nikhil Patel Rrlationship with her son Jayden दलजीत कौर की सौतेली बेटियों संग कैसी है बॉन्डिंग? एक्ट्रेस बोलीं- ' ये खूबसूरत सफर है और मैं हर चीज सीख रही हूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/c35e80c2a6b73f91ee71c3a7bee236f11688534821405209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur On Step Daughters: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 18 मार्च 2023 को निखिल पटेल के शादी कर प्यार को सेकंड चांस दिया था. तब से दलजीत लगातार अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई मैरिड लाइफ के अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने निखिल के साथ शादी के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा किया और यह भी बताया कि उनके बच्चे अपने नए माता-पिता के साथ कैसे जुड़ रहे हैं.
बता दें कि दलजीत का एक्स हसबैंड शालिन भनोट के साथ एक बेटा जेडन है. वहीं दलजीत के दूसरे पति निखिल की भी पिछली शादी से दो बेटियां अरियाना और अनिका हैं.
दलजीत कौर ने निखिल पटेल के खूब एंजॉय किया हनीमून
ईटाइम्स टीवी को दिए एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के कई किस्सों का खुलासा किया.एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मसाई मारा की अपनी दूसरी हनीमून ट्रिप को खूब एंजॉय किया था. रोमांटिक गेटवे के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "यह एक अमेजिंग एक्सपीरियंस था. हम अपने हनीमून के लिए मसाई मारा गए थे. जेडब्ल्यू मैरियट की एक शानदार जर्नी के लिए गए जहां उन्होंने हमें सफारी के लिए होस्ट किया और यह एक बहुत ही सुंदर रोमांटिक एक्सपीरियंस था."
दलजीत अपने बेटे जेडन को लेकर क्या कहा?
इस दौरान दलजीत ने निखिल के साथ शादी के बाद की जिंदगी को 'सपना' बताया. उन्होंने आगे बताया कि कैसे उनका बेटा जेडन नई लाइफ को एंजॉय कर रहा है. उन्होंने मेंशन किया कि जेडन अपनी लाइफ में एक मेल के आने के बाद संतुष्ट हैं और उन्होंने अपनी सौतेली बेटियों के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में भी बात की.
अरियाना और अनिका के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है, इसका खुलासा करते हुए दलजीत ने कहा, "यह एक सपना रहा है. एक कंपलीट फैमिली का होना बहुत खास है. जेडेन की लाइफ में एक मेल का प्रभाव देखना अब मुझे खुशी से भर देता है और मुझे लगता है कि जेडेन इसका हर हिस्से का हकदार है. मैं जेडेन को मैच्योर होते हुए देखने के लिए एक्साइटिड हूं ईमानदार और एक अमेजिंग पिता. एक बेटी की मां होना अलग बात है और मैं इसमें हर चीज सीख रही हूं. यह अब तक एक खूबसूरत सफर रहा है. मेरे लिए लव टुडे का मतलब एक पूरा परिवार है."
निखिल के साथ शादी के बाद काम पर लौटीं दलजीत
दलजीत फिलहाल अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं और इस वजह से वह ब्रेक पर हैं. हालांकि इंटरव्यू के दौरान दलजीत ने काम पर लौटने के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने मेंशन किया कि वह जल्द ही कुछ प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और मीटिंग के लिए कुछ दिनों के लिए भारत का ट्रैवल करेंगी. वह यह भी उम्मीद कर रही हैं कि उनका वेब शो जल्द ही लॉन्च होगा और वह केन्या से मेकर के तौर पर कुछ प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगी. बता दें कि उनका प्रोडक्शन हाउस, इंक एम्पायर इसके लिए तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)