बेटे को विदेश लेके जाने पर शालीन भनोट ने ऐसे किया था रिएक्ट, दलजीत कौर के पति ने किया खुलासा
Nikhil Patel On Shalin Bhanot: एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं. निखिल ने बताया है कि दलजीत के एक्स हसबैंड शालीन भनोट ने बेटे को लेकर कैसे रिएक्ट किया था.
![बेटे को विदेश लेके जाने पर शालीन भनोट ने ऐसे किया था रिएक्ट, दलजीत कौर के पति ने किया खुलासा Dalljiet Kaur second husband Nikhil Patel reveals how Shalin Bhanot react on jaydon to take kenya read here बेटे को विदेश लेके जाने पर शालीन भनोट ने ऐसे किया था रिएक्ट, दलजीत कौर के पति ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/63affdf8f62071ec249254963cb3b2b71680691268742453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikhil Patel On Shalin Bhanot For Jaydon: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकाराओं का जिक्र किया जाए तो उसमें दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) का नाम जरूर शामिल होगा. लेकिन बीते समय से दलजीत एक्टिंग करियर की बजाय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बीते 18 मार्च को दलजीत ने बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ शादी रचाई है और अब दलजीत अपने बेटे जेयडन और दूसरे पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं. इस बीच निखिल ने इस बात का खुलासा किया है के दलजीत के बेटे को केन्या लेने जाने पर उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने कैसे रिएक्ट किया था.
बेटे को लेकर शालीन ने कही ये बात
हाल ही में न्यूली वेड कपल दलजीत कौर और निखिल पटेल ने ई टाइम्स के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान दलजीत के दूसरे पति निखिल पटेल ने शालीन भनोट से मुलाकात के बारे में जिक्र किया और बताया कि बेटे को साथ केन्या ले जाने पर उनका रिएक्शन कैसा रहा. निखिल ने कहा है कि- 'मेरी शालीन से बेटे जेयडन को लेकर काफी बातचीत हुई. वह जेयडन के लिए काफी खुश थे. उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं अपने बेटे को वो चीजें नहीं दे सका जो आप इसे केन्या में दे सकते हैं. बेटे की नई जर्नी को लेकर वो काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे थे. दलजीत के नए जीवन की इस पारी को लेकर भी वह खुश हैं.' इस तरह से निखिल ने शालीन भनोट के रिएक्शन को लेकर खुलकर बात की है.
View this post on Instagram
शालीन से तलाक के बाद सिंगल मदर रहीं दलजीत
साल 2009 में शालीन भनोट और दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने शादी की थी. बताया जाता है कि सेट पर शूटिंग के दौरान शालीन और दलजीत एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन शादी के 6 साल बाद इन दोनों का तलाक हो गया. इस बीच दलजीत कौर ने बेटे जेयडन को भी जन्म दिया. शालीन से तलाक के बाद दलजीत ने सिंगल मदर के नाते अपने बेटे को पालन पोषण किया.
यह भी पढ़ें- Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई आज, दिल्ली की कोर्ट पहुंचीं Jacqueline Fernandez
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)