घर की बालकनी में पति संग दलजीत ने किया लिपलॉक, ट्रोल्स बोले- शादी क्या रील्स बनाने के लिए की है
Dalljiet Kaur With Nikhil Patel: दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला जिसमें वह अपने पति निखिल के साथ रोमांस करती दिखीं. ऐसे में कुछ यूजर्स ने अजीब कमेंट करना शुरू कर दिया.
![घर की बालकनी में पति संग दलजीत ने किया लिपलॉक, ट्रोल्स बोले- शादी क्या रील्स बनाने के लिए की है Dalljiet Kaur Shared A Video With Husband Nikhil Patel Actress Back Fire To See User Weird Comment घर की बालकनी में पति संग दलजीत ने किया लिपलॉक, ट्रोल्स बोले- शादी क्या रील्स बनाने के लिए की है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/e64efc9af0b7e4957a86bcd6fd8b4ec71682502145620711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur Romantic Video With Husband: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दलजीत पति को रोमांस करती नजर आ रही हैं. प्यारे से गाने को बैकग्राउंड में यूज कर एक्ट्रेस ने ये वीडियो इंस्टा पर शेयर किया. वीडियो को दलजीत के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर ऐसे कमेंट लिखे कि एक्ट्रेस खफा सी हो गईं. ये कमेंट कुछ ऐसे थे जिनका जवाब दिए बगैर एक्ट्रेस रह नहीं पाईं. हालांकि दलजीत ने बहुत धैर्य के साथ उन यूजर्स को जवाब दिया.
क्या था दलजीत की वीडियो में
दलजीत का वीडियो बहुत रोमांटिक है जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़ी कुछ निहारती दिखती हैं. वहीं कमरे से पति निखिल पटेल बालकनी में आते हैं और प्यार से उन्हें छूते हैं. फिर बाहों में ले लेते हैं. इस वीडियो पर फैंस ने तो रिएक्ट किया ही, साथ ही एक यूजर ने लिख डाला- 'यार तुम लोगों ने शादी रियल में की है या बस यूं ही इंस्टा पर रील बनाने के लिए कॉन्टेंट मिले इसलिए की है?' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'लोगों को दिखाना बंद करो, अपनी खुशी को शोऑफ करना बंद करो. तुमको हमेशा ये प्रूव करने की जरूरत नहीं है कि तुम बेहद खुश हो.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने यूजर्स को दिया जवाब
पहले कमेंट पर तो एक्ट्रेस ने खुद को रोक लिया. लेकिन दूसरा कमेंट पढ़ वे खुद को रोक नहीं पाईं और दलजीत ने जवाब दे डाला. धैर्य दिखाते हुए दलजीत ने लिखा- 'आप प्लीज ऐसे अकाउंट्स को फॉलो मत कीजिए जिन्हें देख कर आपको अच्छा न लगे.' इस कमेंट के साथ उन्होंने एक हार्ट भी बना भेजा.
बता दें, कुछ वक्त पहले ही दलजीत ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की है. निखिल और दलजीत के दो बच्चे हैं. अब चारों एक साथ रहते हैं. दलजीत और निखिल की शादी 18 मार्च 2023 को हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)