Dalljiet Kaur Romantic Video With Husband: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दलजीत पति को रोमांस करती नजर आ रही हैं. प्यारे से गाने को बैकग्राउंड में यूज कर एक्ट्रेस ने ये वीडियो इंस्टा पर शेयर किया. वीडियो को दलजीत के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर ऐसे कमेंट लिखे कि एक्ट्रेस खफा सी हो गईं. ये कमेंट कुछ ऐसे थे जिनका जवाब दिए बगैर एक्ट्रेस रह नहीं पाईं. हालांकि दलजीत ने बहुत धैर्य के साथ उन यूजर्स को जवाब दिया.
क्या था दलजीत की वीडियो में
दलजीत का वीडियो बहुत रोमांटिक है जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़ी कुछ निहारती दिखती हैं. वहीं कमरे से पति निखिल पटेल बालकनी में आते हैं और प्यार से उन्हें छूते हैं. फिर बाहों में ले लेते हैं. इस वीडियो पर फैंस ने तो रिएक्ट किया ही, साथ ही एक यूजर ने लिख डाला- 'यार तुम लोगों ने शादी रियल में की है या बस यूं ही इंस्टा पर रील बनाने के लिए कॉन्टेंट मिले इसलिए की है?' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'लोगों को दिखाना बंद करो, अपनी खुशी को शोऑफ करना बंद करो. तुमको हमेशा ये प्रूव करने की जरूरत नहीं है कि तुम बेहद खुश हो.'
एक्ट्रेस ने यूजर्स को दिया जवाब
पहले कमेंट पर तो एक्ट्रेस ने खुद को रोक लिया. लेकिन दूसरा कमेंट पढ़ वे खुद को रोक नहीं पाईं और दलजीत ने जवाब दे डाला. धैर्य दिखाते हुए दलजीत ने लिखा- 'आप प्लीज ऐसे अकाउंट्स को फॉलो मत कीजिए जिन्हें देख कर आपको अच्छा न लगे.' इस कमेंट के साथ उन्होंने एक हार्ट भी बना भेजा.
बता दें, कुछ वक्त पहले ही दलजीत ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की है. निखिल और दलजीत के दो बच्चे हैं. अब चारों एक साथ रहते हैं. दलजीत और निखिल की शादी 18 मार्च 2023 को हुई है.