Dalljiet Kaur Video: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी लाइफ के नए चैप्टर को काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने एनआरआई निखिल पटेल से इसी साल फरवरी में दूसरी शादी की थी. शादी के बाद दलजीत अपने बेटे के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं और अपनी लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्टिड रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करती रहती हैं. दलजीत अब शादी के चार महीने बाद इंडिया वापस आई हैं. दलजीत बेटे के साथ मायके आईं हैं.


इंडिया आने के बाद दलजीत अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ढेर सारी मस्ती कर रही हैं. वह यहां आकर सभी से मिल रही हैं और यादें सजों रही हैं. दलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी मुंबई ट्रिप की झलकियां दिखाई हैं.



दोस्तों के साथ की मस्ती
दलजीत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ खाना एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वहीं अपनी दोस्त श्वेता तिवारी, अदिति और सिंपल के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. दलजीत का बेटा जेडन भी वीडियो में खुश नजर आ रहा है.


दलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मायके में चार महीनें बाद. ये बहुत ही रिफ्रेशिंग ट्रिप है. हर एक हग की अहमियक क्या ही बताऊं. इन खास यादों के लिए सभी को शुक्रिया. वाकई में मायके वाली पैंपरिंग की बात ही कुछ स्पेशल होती है.


काम से आईं मुंबई
दलजीत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह किसी काम से मुंबई आई हैं. उन्होंने कहा- मैं बहुत एंजॉय कर रही हूं यहां. चार महीने बीत गए हैं. पता नहीं चला समय कैसे निकल गया. मैं मुंबई में एक शॉर्ट ट्रिप के लिए हूं. कुछ ऑफिशियल काम पेंडिग था. कुछ पासपोर्ट का और जेडन का काम बाकी था. मैं अब अक्टूबर में मुंबई आऊंगी और थोड़ा ज्यादा समय यहां बिताउंगी.


ये भी पढ़ें: रोमांटिक हनीमून मनाकर मुंबई लौटे Karan Deol- Drisha Acharya, अब इस वजह से सनी देओल की नई-नवेली बहू हो रहीं हैं ट्रोल