Shalin Bhanot से तलाक के बाद बेटे की अकेले परवरिश करना Dalljiet Kaur के लिए नहीं था आसान, बयां किया दर्द
Dalljiet Kaur On Problems After Divorce: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक स्ट्रॉन्ग सिंगल मदर हैं. हालांकि, उनके लिए शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद बेटे की अकेले परवरिश करना आसान नहीं था.
Dalljiet Kaur On Single Mother: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो महिलाओं को प्रेरित करती हैं. वह बतौर सिंगल मदर अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं, साथ ही अपने करियर पर भी ध्यान दे रही हैं और डिमांडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. हालांकि, तलाक के बाद खुद को फिर से इंडस्ट्री में स्टेबल करना दलजीत के लिए आसान नहीं था. एक समय आया, जब उन्हें या तो अपने बच्चे को स्कूल भेजने या फिर राशन में से किसी एक को चुनना था. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने बुरे फेज को याद किया है.
दलजीत कौर ने बॉलीवुड बबल को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, तलाक के बाद कैसे उनके पास पैसे नहीं बचे थे. उन्होंने कहा, “एक समय था, जब मुझे अपने बेटे जेयडन के स्कूल और राशन में से किसी एक को चुनना था. मुझे और पैसों की जरूरत थी. लोगों ने मेरे फैसले को गलत बताया. मैंने अपने बेटे का एडमीशन कराया और फिर मेरे पास कुछ नहीं बचा था, बैंक अकाउंट भी खाली हो गया था.”
तलाक के बाद इन प्रॉब्लम्स से गुजरीं दलजीत
दलजीत कौर ने आगे बताया कि, उनकी जिंदगी में प्रॉब्लम्स आईं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बेटे के एजुकेशन से समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि, जो लोग छोटे स्कूल में जाते हैं, वे पढ़ते-लिखते नहीं हैं, लेकिन मैंने एक स्टैंडर्ड बना रखा है. मैंने सीखा है कि, अगर एक पॉइंट पर आकर मैंने समझौता किया होता तो जिंदगी आसान हो जाती, क्योंकि समझौता करना हमेशा आसान होता है. 10 से 6 बनाना आसान है, लेकिन 10 को मैंटेन रखना मुश्किल है. इसलिए, मैंने समझौता न करने का फैसला लिया.”
View this post on Instagram
दलजीत कौर ने ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से साल 2009 में शादी की थी. 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने शालीन पर मारपीट का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- तलाक से पहले फिर राजीव सेन ने लगाया चारु असोपा पर ये गंभीर आरोप, बोले- वह जियाना का इस्तेमाल कर रहीं...