Dance Deewane Junior Winner Aditya Patil: डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Junior) के पहले सीजन का फिनाले हो चुका है. इस शो को पहला विनर आदित्य पाटिल (Aditya Patil) के रूप में मिल चुका है. आदित्य पाटिल अभी महज 8 साल के हैं और इतनी सी छोटी उम्र में उन्होंने जो इतिहास रचा है वो हर किसी के वश की बात नहीं है. जब से इस शो की शुरुआत हुई थी तबसे ही आदित्य गैंग प्रतीक का हिस्सा थे. ऐसे में इस सीजन के दौरान कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर (Pratik Utekar) ने ही उन्हें डांस की ट्रेनिंग दी थी. हालांकि फिनाले के दौरान तुषार शेट्टी (Tushar Shetty) के ऑल स्टार्स ग्रुप और र्आदित्य पाटिल (Aditya Patil) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन वोटिंग में आदित्य ने बाजी मार ली और विनर बन गए.
ट्रॉफी जीतने के बाद से आदित्य पाटिल (Aditya Patil) काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आदित्य को एहसास है कि उनके परिवार ने उनके लिए क्या त्याग किया है. कहीं ना कहीं यही वजह है कि विनर के तौर पर आदित्य को जो 20 लाख रुपये मिले हैं, उससे वो अपने दादाजी के लिए घर बनवाना चाहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए आदित्य ने कहा कि उन्हें जो धनराशि मिली है उसमें से वो कुछ पैसे श्याम भैया को देंगे, क्योंकि उन्हीं से आदित्य ने डांस सीखा है. उसके बाद वो कहते हैं कि अपने दादाजी को थोड़े पैसे देंगे और बाकी के बचे पैसों से उनके लिए घर बनवाएंगे.
ये भी पढ़ें:- Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो से बाहर हुई 'अनुपमा' फेम अनेरी वजानी, पूरा नहीं कर पाईं एलिमिनेशन स्टंट
आदित्य पाटिल के दादाजी ने दिया ये रिएक्शन
आदित्य (Aditya) ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि विनर की जब घोषणा हो रही थी तो उस दौरान मेरे दिल की धड़कनें काफी तेज हो गई थी. जब विनर के तौर पर मेरे नाम की घोषणा हुई थी, तो बहुत खुशी हुई मुझे. क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि मैं इस शो का विनर बन पाऊंगा. जब आदित्य शो के विनर बन गए तो उन्होंने अपने दादाजी के रिएक्शन के बारे में बात की. विनर ने कहा कि बहुत ज्यादा खुश हैं मेरे दादाजी. उनके दादाजी ने कहा कि तुम अब विनर बन चुके हो, तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. आगे ऐसे ही बढ़ते रहो.
ये भी पढ़ें:- मुंबई से स्कूलिंग और न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन, जानें सैफ की बेटी Sara Ali Khan ने कहां तक की है पढ़ाई