Dance Deewane 4 Winner: गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने सीजन 4' के विनर, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी
Dance Deewane 4: शनिवार रात 'डांस दीवाने सीजन 4' का धमाकेदार फिनाले हुआ. इस सीजन की ट्रॉफी गौरव और नितिन ने अपने नाम की. इस जोड़ी को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली.
![Dance Deewane 4 Winner: गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने सीजन 4' के विनर, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी Dance Deewane 4 Winner gaurav sharma nitin won got trophy with 20 lakh rupees Dance Deewane 4 Winner: गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने सीजन 4' के विनर, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/09f78e83ec6e1bb05dfd5188f3bcd8141716686249315618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Deewane 4 Winner: शनिवार रात 'डांस दीवाने सीजन 4' का धमाकेदार फिनाले हुआ. इस साल शो ने फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया. इस शो की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी और 25 मई को इसका फिनाले हुआ. शानदार डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई से भरे सीजन के बाद 'डांस दीवाने सीजन 4' का फिनाले हो गया है. माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी द्वारा जज किए गए इस शो का बीती रात आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ.
गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने सीजन 4' के विनर
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के शो 'डांस दीवाने 4' के फिनाले की रात काफी शानदार रही. ग्रैंड फिनाले के मौके पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी पहुंचकर चार चांद लगाए. 5 जोड़ियों को पछाड़ कर इस सीजन की ट्रॉफी गौरव और नितिन ने अपने नाम की. इस जोड़ी को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली.
View this post on Instagram
'डांस दीवाने 4' के विनर बने नितिन ने कहा कि मैं जीती हुई रकम अपने माता-पिता को और कुछ राशि एक धर्मार्थ ट्रस्ट को दूंगा. वहीं गौरव ने कहा कि मैं अपने पिता को कर्ज चुकाने के लिए कुछ पैसे दूंगा, कुछ पैसे मैं अपने पिता को दूंगा और बाकी खर्च करने के लिए अपने पास रखूंगा. अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए गौरव ने बताया कि उन्हें कन्नड़ समझ में नहीं आती थी और नितिन हिंदी नहीं बोलते थे, इसलिए दोनों ने डांस के जरिए ही आपस में तालमेल बिठाई.
View this post on Instagram
शो के ग्रैंड फिनाले में गेस्ट बनकर आए कार्तिक आर्यन ने माधुरी दीक्षित के साथ बेहतरीन डांस किया. जिसे देखकर हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया. वहीं भारती सिंह ने भी हमेशा की तरह खूब शो को होस्ट करते हुए खूब कॉमेडी की. बता दें कि 'डांस दीवाने 4' के फिनाले तक का सफर 6 जोड़ियों ने तय किया था. इनमें चिराश्री और चैनवीर, श्रीरंग और वर्षा, युवराज और युवांश, काश्वी और तरनजोत, दिवांश और हर्षा, गौरव और नितिन थे. इन बाकी 5 जोड़ियों को पछाड़ अब गौरव और नितिन ने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya बोले- मेरी 50% प्रॉपर्टी मां के नाम, Natasa Stankovic से तलाक की खबरों के बीच क्रिकेटर का वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)