गोविंदा ने दोबारा रचाई शादी, 60 साल की उम्र में सच्चे प्यार को पहनाई वरमाला, माधुरी सहित बड़े दिग्गज बने गवाह
Dance Deewane: डांस दीवाने के सेट पर गोविंदा ने एक बार फिर 60 साल की उम्र में शादी रचाई और अपने सच्चे प्यार को वरमाला पहनाई है. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Dance Deewane 4: गोविंदा बॉलीवुड को मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. उनके डांस से लेकर कॉमेडी और एक्टिंग के आज भी करोड़ों दीवाने हैं. फिलहाल गोविंदा काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन छोटे पर्दे पर अक्सर एक्टर अपनी पत्नी संग रियलिटी शो में बतौर गेस्ट नजर आते रहते हैं. वहीं इन दिनों टीवी पर धमाल मचा रहे डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के सेट पर भी गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता संग पहुंचे थे. इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज कर रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा अपने सच्चे प्यार से 60 साल की उम्र में फिर से शादी करते नजर आएंगें. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गोविंदा ने 60 की उम्र में अपने सच्चे प्यार को पहनाई वरमाला
दरअसल 'डांस दीवाने 4' के कमिंग एपिसोड को बॉलीवुड के चीची यानी कि गोविंदा को ट्रिब्यूट किया गया है. शो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता संग पहुंचे थे. इसी के साथ कलर्स टीवी ने अब इस एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित कहती नजर आती हैं कि गोविंदा जी, आपकी शादी कब हुई पता ही नहीं चला. ये सुनकर एक्टर की पत्नी सुनीता अफसोस जताते हुए कहती हैं कि हमारे पास शादी का कोई फोटो नहीं है. इस पर माधुरी कहती हैं फोटो नहीं है कोई बात नहीं, डांस दीवाने का परिवार है, दूल्हा-दुल्हन भी हैं तो आज हम आपकी वरमाला कराएंगें.
इसके बाद मंच पर डांस दीवाने की टीम के साथ माधुरी दीक्षित गोविंदा के हाथों में वरमाला देती हैं और सुनील शेट्टी सुनीता के हाथों में वरमाला देते हैं. इसके बाद मजाकिया अंदाज में सुनीता अपने पति गोविंदा को पिंकी डार्लिंग कहते हुए वरमाला पहनाती हैं. बाद में सुनीता और गोविंदा एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाकर खूब डांस करते हैं और एक्टर प्यार से अपनी पत्नी को गले भी लगा लेते हैं. वहीं गोविंदा की 60 साल की उम्र में अपने सच्चे प्यार यानी पत्नी को वरमाला पहनाने की वीडियो काफी वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
फैंस दे रहे कपल को बधाई
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने पिंक में ट्विंनिंग भी की हुई है. दोनों की जोड़ी एक साथ काफी जंच रही है. वहीं अब इस फैंस भी कपल को खूब बधाई दे रहे हैं. इसी के साथ फैंस इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गोविंदा ने की थी सीक्रेट मैरीज
बता दें कि गोविंदा ने सुनीता आहूजा संग गुपचुप शादी कर ली थी. दरअसल उन्हें करियर पर असर पड़ने का डर था और इस वजह से एक साल तक उन्होंने अपनी शादी को छिपाकर रखा था. बेटी टीना के जन्म के बाद गोविंदा ने दुनिया के सामने सुनीता संग शादी को कबूला था. ये बात खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी.